Karanpur Assembly Election 2024: राजस्थान की सबसे चर्चित करणपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है जो आज शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. घने कोहरे और ठिठुरन भरी सर्दी के बावजूद लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस सीट को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. सम्भवत यह पहला ऐसा चुनाव है, जहां दोनों ही पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हुए हैं. यही नहीं, बीजेपी ने चुनाव से पहले ही अपने प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री भी बना दिया है. जबकि कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि जीत किस प्रत्याशी की होगी? इसका फैसला आज करणपुर विधानसभा क्षेत्र के 2,40,826 मतदाता, 249 मतदान केन्द्रों पर वोट डालकर कर देंगे.
LIVE UPDATES...
Karanpur Vidhan Sabha Voting Live Updates: करणपुर में अब वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. कड़ाके की ठंड में घर में छिपे लोग अब मतदान करने के लिए बाहर निकल रहे हैं. 1 बजे तक करणपुर में 40.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Karanpur Vidhan Sabha Voting Live Updates: करणपुर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार और राजस्थान के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह कहते हैं, 'संविधान में यह प्रावधान है कि सीएम को छह महीने के लिए किसी को भी शपथ दिलाने का अधिकार है. मैं बीजेपी सरकार के हर कार्यकाल में मंत्री था. मैं भैरोंसिंह शेखावत, दो बार वसुन्धरा राजे के कार्यकाल में मंत्री था और अब इस सरकार में मंत्री हूं, इसलिए यह कोई नई बात नहीं है. मेरे अनुभव को देखते हुए अगर पार्टी ने मुझे पद और सम्मान दिया है तो यह इस क्षेत्र के लिए भी गर्व की बात है.'
Karanpur Election 2024 Live: श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक सिर्फ 9 फीसदी मतदान हुआ है.
Karanpur Vidhan Sabha Voting Live Updates: भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मतदान कर दिया है. वोट डालने से पहले वे गुरुद्वारा में मत्था टेकने के लिए गए थे.
Live Karanpur Voting 2024: पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर को उनकी मां ने जीत का आर्शीवाद दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान भी वे अपने बेटे के साथ नजर आई थीं और वोट डालने भी वो साथ पहुंची थीं.
Karanpur Election Live Updates: मेरा वोट, मेरी श्रद्धांजलि थीम पर चुनाव लड़ने वाले रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने आगे कहा, 'ये थीम जनता की दी हुई है. मेरे पिता सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर ने 40 सालों तक जनता की सेवा की है. उनकी उसी ईमानदारी, भाईचारे को देखते हुए करणपुर की जनता ने एक-एक वोट कांग्रेस पार्टी को देने का मन बना लिया है.'
Live Karanpur Election 2024: इस दौरान जब रूपेंद्र सिंह कुन्नर से बीजेपी नेताओं के दौरे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि दौरे से चलते रहते हैं. लेकिन जिस तरह बीजेपी ने चलते चुनाव में लोकतंत्र की हत्या करते हुए और चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाते हुए एक प्रत्याशी को मंत्री पद से नवाजा है, उसके प्रति लोगों में बहुत रोष है. मतदाताओं का अपमान हुआ है. आज लोग वोट के माध्यम से बीजेपी को जवाब देंगे और कांग्रेस को भारी मतों से जिताएंगे.
Live Karanpur Election 2024: अपनी माता संग वोट डालने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने कहा, 'आज करणपुर में मतदान दिवस है. लोगों में बहुत उत्साह है. मेरे पिताजी के निधन के कारण चुनाव स्थगित हुए थे. आज 5 जनवरी को वोटिंग हो रही है और लोग सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर को सच्ची श्रद्धांजलि देने का मन बना रखा है.'
Live Karanpur Assembly Election 2024: करणपुर में जारी ठिठुरन भरी सर्दी में भी मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. व्हीलचेयर पर बैठकर महिला भी वोट डालने पहुंची हैं.
Karanpur Vidhan Sabha Voting Live Updates: वोट डालने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर की माता ने मतदान केंद्र को नमन किया.
Karanpur Election Live Updates: कांग्रेस प्रत्याशी रूपेंद्र सिंह कुन्नर ने अपने माता संग मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल दिया है.
Live Karanpur Election 2024: करणपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. 24 सेक्टर ऑफिसर और दो एरिया मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. कांग्रेस की तरफ से रुपेंद्र कुन्नर और भाजपा की तरफ से सुरेंद्र पाल सिंह सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.