
Rajasthan News: कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने सोमवार को करौली के हिण्डौन में शहीद कुलदीप सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पायलट ने किसान सम्मेलन को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि फौज में जाना आसान नहीं है. जो युवा मेहनत और परिश्रम करता है. कई तरह की परीक्षा पास करता है तब उसे ही सेना में देश सेवा करने का सम्मान प्राप्त होता है. फौजी की सेवा देश रक्षा के लिए होती है. वह ऐसे लोगों को नमन करते हैं. हम सभी को भी शहीदों और सैनिकों के परिवार जनों का सम्मान करते हुए संबल प्रदान करना चाहिए.
सचिन पायलट ने किसानों के समृद्ध होने की कामना करते हुए कहा कि देश प्रदेश में प्रगति और विकास लेकर आना है और आगे बढ़ना है तो हमें शिक्षा के माध्यम से अपने बच्चों खासकर बेटियों को पढ़ाई कराकर परिवार को मजबूत बनाना होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की. एकजुटता रहेगी तो प्यार भी बढ़ेगा और विकास भी होगा.

पायलट ने कहा कि भारत देश में भाषा, धर्म, रहन-सहन, खान-पीन, बोली की भिन्नता होने के बाद भी हमारे दिल में देश के प्रति समर्पण व देशभक्ति का भाव है यह आम बात नहीं है. इस दौरान सचिन पायलट ने अग्निवीर योजना को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने इसका विरोध भी किया था. चार साल सेना की नौकरी बाद फौजी को रिटायर करके घर भेज देना ठीक नहीं है.
किसानों की फसल समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कानून बनाने को लेकर सभी की सहमति है, लेकिन उनकी सहमति नहीं जो इस देश को चला रहे हैं. समर्थन मूल्य पर खरीद की घोषणा तो होती है, लेकिन खरीद होती नहीं है. तिघरिया क्षेत्र के लोगों से उन्हे काफी प्यार और सम्मान मिला उसके लिए वे जनता के आभारी हैं. जनता के वोट का कर्ज उतारने के लिए नेता को पाँच साल भी कम पड़ जाते हैं.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.