
Bhilwara News: भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जबरिया के रहने वाले युवक राजू जाट की गुजरात के राजकोट में सन्दिग्ध मौत हो गई. मौत का मामला अब भीलवाड़ा में तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट की बहार मुखर्जी उद्यान में जमा हुए. जहां शोकसभा में युवक की मौत को हत्या बताते हुए गुजरात सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण युवक की हत्या का आरोप लगा रहे है. पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मुखर्जी उद्यान में आयोजित धरना और प्रदर्शन को भाजपा-कांग्रेस के आला नेताओं ने संबोधित किया. गुजरात सरकार पर पूरे मामले को दबाने और पुलिस को गुमराह गुमराह करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने मामले में न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी. विरोध प्रदर्शन और धरने में चित्तौड़गढ़ राजसमंद और भीलवाड़ा जिले के सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.
पुलिस गुमराह कर रही है- धीरज गुर्जर
धरने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा कि पुलिस प्रतिभाशाली छात्र को मानसिक विकृत बताते हुए सड़क हादसे का शिकार बता रही है जबकि वह युवक मेरिट में आया हुआ वोट सैनिक स्कूल का टॉपर है ऐसा ऐसे में पुलिस गुमराह कर रही है और उसके शरीर पर 41 से ज्यादा चोट के निशान है. गुजरात सरकार इस मामले में लीपापोती कर रही है ऐसे में सीबीआई जांच होनी चाहिए.
पिता ने की CBI जांच की मांग
मृतक युवक के पिता रतनलाल का कहना है कि उनका गुजरात में कभी किसी से झगड़ा नहीं हुआ, उसके बावजूद मेरे बेटे का अपहरण करके उसके हत्या कर दी गई. मैं इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करता हूं. मेरे बेटे को न्याय मिले मैं यही चाहता हूं और मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है.
क्या है पूरा मामला ?
भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जबरकिया गांव का रहने वाला राजू जाट अपने पिता रतन लाल के साथ राजकोट गोंडल में काम कर रहा था. पिता पाव भाजी( नाश्ते) का ठेला लगाते हैं. जहां पर बेटा राजू उनके साथ हाथ बटाने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह (राजू) अचानक 4 मार्च को लापता हो गया. पिता और परिजनों ने लापता गुणसूत्र की रिपोर्ट गुजरात पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने तलाश करने की बात कही.
9 मार्च को लापता राजू का व राजकोट हाईवे पर मिला. परिजनों का आरोप है कि गोंडल में पूर्व विधायक जयराज सिंह के घर के बाहर छोटी सी बात को लेकर कहां सुनी हुई थी. तब पूर्व विधायक के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी. युवक के पिता इस पूरे मामले में गोंडल के पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के परिजनों पर मारपीट और हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - Jhunjhunu: बेटे की चाह थी, लेकिन बेटी पैदा हुई, मां ने 17 दिन की नवजात को पानी की टंकी में डुबा कर मार डाला