विज्ञापन

खेलो इंडिया 2025 में राजस्थान का तीसरा स्थान, महिला कुश्ती में चमकीं बेटियां

बिहार के पटना में 11 से 15 मई 2025 तक आयोजित खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स में राजस्थान ने 60 पदकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है और देशभर में परचम लहराया है.

खेलो इंडिया 2025 में राजस्थान का तीसरा स्थान, महिला कुश्ती में चमकीं बेटियां
खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2025.

Rajasthan News: बिहार के पटना में 11 से 15 मई तक चले खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स 2025 में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया. कुल 60 पदकों के साथ राज्य ने अपनी खेल प्रतिभा का डंका बजाया. खासकर महिला कुश्ती में राजस्थान की बेटियों ने कमाल दिखाया और देशभर में दूसरा स्थान पाया.  

कुश्ती में नया रिकॉर्ड

राजस्थान ने कुश्ती में 9 पदक जीते, जिनमें 4 पदक महिला पहलवानों के नाम रहे. राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले साल केवल 4 पदक मिले थे, लेकिन इस बार दोगुने से ज्यादा पदकों ने राज्य की प्रगति दिखाई. महिला कुश्ती टीम की उपलब्धि ने सभी का ध्यान खींचा.  

प्रतिभा को निखारने का संकल्प

राजीव दत्ता ने कहा कि राजस्थान कुश्ती संघ खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हरियाणा ही नहीं राजस्थान के हर गांव-शहर में प्रतिभाएं छिपी हैं. जरूरत है उन्हें सही मंच और अवसर देने की. संघ का लक्ष्य केवल पदक जीतना नहीं बल्कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानकर निखारना है.  

आगे की राह और सपने

दत्ता ने भरोसा जताया कि राजस्थान के पहलवान जल्द ही देश का नाम विश्व मंच पर रोशन करेंगे. उन्होंने अगले खेलो इंडिया में और बेहतर प्रदर्शन का वादा किया. राजस्थान की इस उपलब्धि ने न केवल राज्य का गौरव बढ़ाया बल्कि युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी दी. बिहार में राजस्थान की बेटियों ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: इंजीनियर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी कैशियर और पत्नी ने रची साजिश; मारकर कुएं में फेंका

Rajasthan: मानसून से पहले गिराए जा रहे हैं जर्जर मकान, नगर निगम की सख्त कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close