Rajasthan News: राजस्थान भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी और अश्लील संदेश मिलने की शिकायत जयपुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि “मुझे पिछले कुछ दिनों से अश्लील संदेश मिल रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दी गई है. मैंने जयपुर पुलिस आयुक्त को एक रिपोर्ट दी है'.
धमकी के साथ भेजे अश्लील मैसेज
मेघवाल ने आरोप लगाया कि उनके व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेजों की झड़ी लग गई. जिसके बाद व्हाट्सएप कॉल भी आई.
मेघवाल ने कहा कि 'जब मैंने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो उसने गालियां देना शुरू कर दी. जब मैंने उसे पुलिस में शिकायत की धमकी दी तो उसने मुझे इसके गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही है. पूर्व विधायक ने आरोप लगाए हैं कि 'मैं तुम्हें बाबा सिद्दीकी की तरह खत्म कर दूंगा.'
पहले भी हो चुका है दो बार हमला
उन्होंने कहा कि उन्हें पहले भी इस तरह की धमकी भरे फोन आते रहे हैं और उन्होंने मामले की शिकायत सोडाला थाने में की थी. अमृता मेघवाल पर 2021 और 2022 में दो बार हमला भी हो चुका है और उन्होंने इस मामले को लेकर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया था.
दो बार रह चुकी हैं विधायक
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. अमृता मेघवाल (39) 2013 से 2018 तक बीजेपी के टिकट पर जालोर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. उन्होंने कांग्रेस के रामलाल को 46800 वोटों से हराया था. 2018 में पति बाबूलाल पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगने के बाद पार्टी ने अमृता मेघवाल का टिकट काटकर जोगेश्वर गर्ग को दे दिया था.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में दोबारा जारी होगी शिक्षकों के तबादले की सूची, मंत्री जोगाराम पटेल ने बताई बड़ी बात