Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली चादर लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार सुबह 7:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में वे सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना होंगे. 813वें उर्स के मौके पर आज ठीक 11 बजे यह चादर अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ पर पेश की जाएगी. उससे पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
VIDEO | Minority Affairs Minister Kiren Rijiju (@KirenRijiju) after landing at Jaipur airport while being enroute to dargah of Khwaja Moinuddin Chisti in Ajmer says, "It is an old tradition of the country to visit the dargah of 'Gareeb Nawaz' during 'Urs' in Ajmer. I have got… pic.twitter.com/uoFD9TLEnV
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2025
5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
अजमेर के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, ताकि कोई असुविधा न हो. जिला प्रशासन मुस्तैद है. वहीं अजमेर रेंज के डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि लगभग पांच हजार पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जाएगी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
पहले निज़ामुद्दीन दरगाह में किए दर्शन
अजमेर शरीफ दरगाह की अपनी यात्रा से पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को दिल्ली में निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह का दौरा किया. उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी नजर आए, जो आज अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाने साथ आए हैं. वहां पत्रकारों से बात करते हुए रिजिजू ने बताया, 'अजमेर जाने से पहले मैंने सोचा कि पहले निजामुद्दीन दरगाह का दौरा करना अच्छा होगा. इसलिए मैं यहां आया. मैंने सभी के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की. देश में भाईचारे और शांति पर पीएम मोदी का संदेश लेकर मैं अजमेर शरीफ जा रहा हूं.'
पिछले साल स्मृति ईरानी ने चढ़ाई थी चादरप्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से मोदी दस बार अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ा चुके हैं. यह 11वीं बार होगा जब उन्होंने इस परंपरा में हिस्सा लिया है. पिछले साल, 812वें उर्स के दौरान, प्रधानमंत्री की ओर से मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल के साथ तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जमाल सिद्दीकी ने दरगाह पर 'चादर' पेश की थी.
ये भी पढ़ें:- इस साल राजस्थान में आएगी बंपर भर्तियां, जनवरी में इतने युवाओं को मिलेंगी सरकारी नौकरियां