विज्ञापन

'संविधान एक जर्नी है, इस सफर में कई बदलाव होते आए और आगे भी होंगे' NDTV India संवाद कार्यक्रम में बोले किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि'यह तो सबको मालूम है कि संविधान स्टैटिक नहीं है, संविधान एक जर्नी है. इस सफर में कई बदलाव होते आए हैं और आगे भी होते रहेंगे.

'संविधान एक जर्नी है, इस सफर में कई बदलाव होते आए और आगे भी होंगे' NDTV India संवाद कार्यक्रम में बोले किरेन रिजिजू
INDIA संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

NDTV Samvad Program:  NDTV के खास कार्यक्रम 'INDIA संवाद- संविधान @75' में पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू समेत कई प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री-संसदीय मामले और अल्पसंख्यक मामले, किरेन रिजिजू ने NDTV India संवाद कार्यक्रम, संविधान @75 में कहा कि, 'संविधान इस रूप में 26 नवंबर 1949 को आया था. दो दिन बाकी हैं, 75 साल पूरे हो जाएंगे. दो दिन के बाद जब हम संविधान दिवस मनाएंगे. मुझे लगता है कि 75 साल बाद हमें खुद भी आकलन करना है कि संविधान ने हमारे देश को किस रूप में बनाया है. एक नागरिक होने के नाते हम संविधान को किस तरीके से देखते हैं. आगे हमारा क्या विचार है.'

'संविधान एक जर्नी है, इस सफर में कई बदलाव होते आए हैं'

किरेन रिजिजू ने कहा कि'यह तो सबको मालूम है कि संविधान स्टेटिक नहीं है, संविधान एक जर्नी है. इस सफर में कई बदलाव होते आए हैं और आगे भी होते रहेंगे. लोकतंत्र में कोई भी चीज स्थायी नहीं होती है, लेकिन कुछ मूल चीजें स्थायी होती हैं. उनमें छेड़छाड़ करनी भी नहीं चाहिए. मैंने देश के कानून मंत्री के रूप में भी काम किया है. कई विभागों को हमने देखा है. पूरा ज्ञान हमारे पास नहीं है कि संविधान बनाते समय क्या हुआ था? कुछ छोटी, कुछ बड़ी घटनाएं भी हैं. कई चीजें हैं जो हमारे सामने उभरकर नहीं आई हैं.'

'कुछ जजमेंट सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से आए' 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 'संविधान भले ही एक किताब है, लेकिन यह हमारे जीने की एक शैली भी होनी चाहिए. संविधान के बारे में बहुत सारे लोगों ने बहुत अच्छे विचार समय-समय पर रखे हैं. संसदीय कार्यप्रणाली जो हमारे हाथ में है, इसने संविधान की समय-समय पर व्याख्या की है. संविधान संशोधन समय-समय पर होते आए हैं. कुछ जजमेंट सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से आए हैं, जिनमें कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं.'

ये भी पढ़ें-  "सोशल मीड‍िया की बातों से हम भी प्रभाव‍ित होते हैं", 'NDTV INDIA संवाद- संविधान @75' में बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close