किरोड़ी लाल मीणा ने हेमंत सोरेन का नाम लेकर किया ओम प्रकाश हुडला पर वार, कहा- 'भ्रष्टाचारियों की चोटी पकड़ी जाएगी'

किरोड़ी लाल मीणा ने हेमंत सोरेन पर हुई कार्रवाई के बारे में बात कर ओम प्रकाश हुडला पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
किरोड़ी ला मीणा ने महवा पूर्व विधायक पर साधा निशाना

Kirodi Lal Meena: भजन लाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) जिन्होंने 31 जनवरी को को सीएम पद से इस्तीफा दिया है. उनका नाम लेकर महवा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश हुडला (Om Prakash Hudla) पर निशाना साधा. मीणा ने कहा कि किसी भी हाल में भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. भ्रष्टाचार के मामले में जब सीएम तक को नहीं छोड़ा जा रहा तो जिन लोगों ने पिछले 10 साल तक महवा में भ्रष्टाचार किया है उन लोगों की तो चोटी पकड़ी जाएगी. वह बचने वाले नहीं हैं.

बता दें, किरोड़ी लाल मीणा दौसा के महवा में स्कूल शिक्षा परिवार के वार्षिक कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप हिस्सा ले रहे थे. वहां उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों ने डबल इंजन की सरकार बनाई डबल इंजन की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जिलों में ईआरसीपी देकर अपना काम कर दिया.

Advertisement

छूट तो है पर लूट नहीं

कैबिनेट मंत्री डॉ मीना ने कहा कि फ्लोराइड युक्त पानी पीकर सब लोगों के घुटने जाम हो गए. उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि यह बुजुर्ग मेरी उम्र के हैं लेकिन मेरे साथ-साथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा ERCP को लेकर आगे कहा कि 40 प्रतिशत आबादी को पानी पीने  के लिए मिलेगा. इसलिए आमजन की पानी की समस्या दूर हो जाएगी, उन्होंने ने अपने भाषण में आगे बोलते हुए कहा कि मैं तो आपके घर का हूं ही  'आपको छूट है  कभी भी आओ ,लेकिन छूट तो है पर लूट नहीं है'.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः डोटासरा संग X-War के बीच बोले राजेंद्र राठौड़- जहां मैं आज हूं वहां कल कोई और होगा, यह भी एक दौर था...

Advertisement

ओम प्रकाश हुडला पर निशाना

डॉक्टर किरोडी लाल मीणा का यह इशारा पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला की तरफ इशारों-इशारों में था. कैबिनेट मंत्री डॉ मीना ने बिना नाम लिए महवा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला पर निशाना साधते हुए कहा कि जो  पिछले 10 सालों से जो लूट मची है. अब लूट के भ्रष्टाचार वाले कागज कहा ले जा रहे हैं. जिसने भ्रष्टाचार किया है उन भ्रष्टाचारियों की तो चोटी पकड़नी पड़ेगी. मीणा ने कहा देश कभी आपने ऐसा देखा नहीं होगा भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार होना पड़ा है. जो झारखंड के मुख्यमंत्री थे. इसलिए चाहे कोई कितना ही बड़ा हो उसको हम नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा भजन सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही हम भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों में भेजने का काम करेंगे और प्रदेश मे भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने क्यों कहा- 'क्षेत्र में जाएंगे तो लोग जूते-चप्पल मारेंगे'

Topics mentioned in this article