Rajasthan Politics: नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर किरोड़ी लाल का बड़ा दावा, कहा- कुछ कांग्रेस के लोगों ने...

नरेश मीणा के थप्पड़ कांड को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि नरेश कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पर किरोड़ी लाल का बड़ा दावा

Rajasthan News: टोंक जिले के समरावता गांव में एसडीएम अमित चौधरी के साथ नरेश मीणा के थप्पड़ कांड को लेकर राजस्थान में सियासत जारी है. कुछ लोग इस थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा की गिरफ्तारी को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग नरेश मीणा की रिहाई की मांग कर रहे हैं. बीते दो दिन से राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में नरेश मीणा की रिहाई की मांग के लिए लोग सड़क पर उतरे हैं. नरेश मीणा के इस थप्पड़ कांड के बाद अब किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ था. 

'वह चुनाव आयोग के अधिकारी थे'

किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि जिस दिन रात में हिंसा हुई थी. उसके दूसरे दिन सुबह मैं वहां पर गया था. मैं उस दौरान दौसा का चुनाव देख रहा था, इसलिए रोज रात को मैं वहां पहुंच जाता था. मैंने वहां पहुंचने के बाद नुकसान का जायजा लिया. अगले दिन ही मैंने उन लोगों को गृहमंत्री से मिला दिया. रविवार को मैंने एक गांव के प्रतिनिधिमंडल को भी मुख्यमंत्री से भी मिला दिया. वहां जो हुआ वह बिल्कुल उचित नहीं था. वह चुनाव आयोग के अधिकारी थे. उनका काम शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना था. कानून को हाथ में लेना किसी भी तरह से उचित नहीं है.

Advertisement
नरेश मीणा समरावता गांव में 13 नवंबर को हुई आगजनी के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. पुलिस ने शनिवार को आगजनी एक मामले में जेल से दोबारा गिरफ्तार रविवार को नरेश मीणा को कोर्ट में पेश किया था.

जातिगत झगड़ा करवाना चाहती थी कांग्रेस

आगे आईएएनएस से बातचीत में किरोड़ी लाल ने कहा, "मैं समरावता (घटना स्थल) घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ मानता हूं. कांग्रेस जातिगत झगड़ा करवाना चाहती थी. राजस्थान को अशांत करने की प्लानिंग थी. कांग्रेस पार्टी कुर्सी की इतनी भूखी है कि वह कैसे भी करके प्रदेश को अशांत करके सरकार को बेवजह परेशान करना चाहती है. इसलिए इस घटना के पीछे मैं तो पूरी तरह कांग्रेस का ही हाथ मानता हूं.

Advertisement

कांग्रेस के कारण ही एक शांत क्षेत्र अशांत हो गया. उनियारा कभी अशांत नहीं रहा. लोगों ने कभी अफसरों का ऐसा अपमान नहीं किया. नरेश ने कांग्रेस से टिकट मांगा था. इस पर कुछ कांग्रेस के लोगों ने उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने की सलाह दी. ऐसा लगता है कि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने में कांग्रेस का हाथ है. इस प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- SDM अमित चौधरी के साथ नरेश मीणा के थप्पड़कांड पर बोले हनुमान बेनीवाल, कहा- मैं नहीं मार पाया...