
Naresh Meena News: राजस्थान में नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के बाद बवाल मचा हुआ है. इस थप्पड़कांड ने राजस्थान में जाट बनाम मीणा की लड़ाई को बल दे दिया है. घटना के बाद कई जगह जाट समाज के लोगों ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग के लिए प्रदर्शन किया था. वहीं, अब मीणा समाज नरेश मीणा के समर्थन में नजर आ रहा है. जगह-जगह नरेश मीणा की रिहाई के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर जोधपुर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा के थप्पड़कांड पर बड़ी बात कह दी.
'मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया'
हनुमान बेनीवाल ने टोंक में SDM के साथ हुए थप्पड़कांड पर कहा, जिस अमित के साथ घटना हुई है, वह मेरे नागौर में भी रहा है. इसने कितना मेरे लोगों को तंग किया, किस तरह माइनिंग पकड़ी थी. अब इसको जाट मीणा बनाने की क्या आवश्यकता थी. उसको एक झापड़ मारा, मैं तो कह रहा हूं कि 3-4 झापड़ धरने चाहिए. मैं मार नहीं पाया, मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया, ठीक किया.
हनुमान बेनीवाल बोले- गुस्से में हुआ मामला
वहीं, जोधपुर में मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इसे तुल नहीं देना चाहिए. यह आम आदमी का मामला है जो गुस्से में हुआ है. इसमें इतना दंडित करने की जरूरत नहीं है. पुलिस ने भी मीणा समाज के साथ मारपीट की, यह सब सरकार के इशारे पर हुआ. यह मामला नरेश और अमित के बीच था. लेकिन इसे बढ़ाया गया है. नरेश मीणा को आईपीसी की तहत थप्पड़ मामले में ही दंडित करना चाहिए.
बता दें कि टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दिन एसडीएम के साथ थप्पड़कांड हुआ था. 13 नवंबर को नरेश मीणा की एसडीएम अमित चौधरी से किसी बात पर बहस हो गई थी. बहस इस कदर बढ़ गई कि नरेश मीणा ने एसडीएम को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया. घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने समरावता गांव में जमकर हुड़दंग मचाया था. उनके समर्थकों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी.
यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने कर दिया आर-पार की लड़ाई का ऐलान, कहा- अनिता हत्याकांड का हुआ पर्दाफाश तो सियासी भूचाल आ जाएगा
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.