
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का नकली खाद और बीज के खिलाफ अभियान जारी है. पिछले कई महीनों से किरोड़ी राजस्थान के कई जिलों में छापे मारी कर रहे हैं और नकली खाद और बीज बनानेवाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. रविवार, 28 सितंबर को मंत्री मीणा ने बीकानेर और श्रीगंगानगर में छापेमारी की.
बीकानेर में रात को छापा
किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार रात को बीकानेर के गजनेर थाना इलाके में दो जगह छापेमारी की. वहां गंगापुरा में एक गोदाम से नकली खाद, बीज और कच्चा सामान के लगभग 24 हजार बैग ज़ब्त किए गए.
किरोड़ी ने वहां पत्रकारों को बताया,"इस गोदाम का पता पिछले दिनों पदमपुर में नकली खाद पकड़े जाने से चला था. वहां से मिली जानकारी के बाद इस गोदाम को चिह्नित किया गया. ये गोदाम गुजरात के दो लोग चला रहे हैं. इनमें राजस्थान के कोई लोग नहीं हैं."
किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि इस गोदाम से जो नकली डीएपी खाद मिला वैसा ही खाद चार महीने पहले किशनगढ़ में हुई कार्रवाई में मिला था. किरोड़ी ने कहा,"वहां ऐसे 16 प्लांट थे जिन्हें बंद कर दिया था, लेकिन उसके बाद कारोबारियों ने बीकानेर और श्रीगंगानगर में से नकली खाद बनाने का काम शुरू किया."
मंत्री ने बताया कि इन खादों में केमिकल मिलाकर बेचा जा रहा था जिससे किसानों की जमीन बंजर हो रही है. कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों को भी छापेमारी के दौरान बुलाया और उन्हें आगे जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोप की पुष्टि होने पर कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे.
बीकानेर में नकली खाद से भरे अवैध गोदाम को सीज़ किया गया। #नकली_पर_नकेल pic.twitter.com/Iekb34e5bb
— Dr. Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) September 28, 2025
श्रीगंगानगर में औचक निरीक्षण
किरोड़ी मीणा ने रविवार को पहले श्रीगंगानगर के घड़साना में दीपक बायोसीड्स के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कंपनी के गोदाम में ग्वार, मूंग, गेहूं और सरसों के बीज की पैकिंग होती मिली. लेकिन जब मंत्री ने कंपनी से बीज उत्पादन, किसानों की सूची और आरएनडी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दीपक बायोसीड्स के बीज विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश दिए. कृषि अधिकारियों की टीम फिलहाल कंपनी के पिछले वर्षों के बीज उत्पादन, बीज के सोर्स और किसानों की सूची की जांच कर रही है. कंपनी को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. गहन जांच के बाद नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-: Rajasthan: त्योहारी सीज़न में पकड़ा गया 1000 KG नकली पनीर, पिकअप में भर कर अलवर से जयपुर ला रहे थे मिलावट खोर
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.