Rajasthan Politics: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री को हटा रहे हैं, हम भी हटा रहे हैं. तो साढू हो गए और क्या. वो इसी काम में लगे हुए हैं. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आपने सुना नहीं उनका एक बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरा प्रमोशन हो गया. तो कैबिनेट से प्रमोशन मुख्यमंत्री का ही होता है. उप-मुख्यमंत्री की कैबिनेट मंत्री जितनी भी नहीं चलती है.
डोटासरा बोले-पायलट और गहलोत एक साथ हैं
पत्रकार ने पूछा कि पायलट और गहलोत एक मंच पर आएंगे. इस पर डोटासरा ने कहा कि सभी एक ही मंच पर हैं. रोज दीपावली पर रामा श्यामा होती है. सब एक ही साथ हैं. महाराष्ट्र में एक साथ ही हैं. अपन चलेंगे दोनों. चाय नाश्ता एक साथ कराएंगे.
"बीजेपी लड़ाने भिड़ाने का काम करती है"
यूपी में सीएम योगी के बयान कटोगे तो बटोगे पर डोटासरा ने कहा कि इनके पास यही है. लड़ाने भिड़ाने की और धार्मिक उन्माद फैलाने के अलावा इनकी कोई नीति नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू-मुस्लिम करके राजनीति रोटियां सेकते हैं. अब ये ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा.
LIVE : विशेष प्रेस वार्ता, पीसीसी वॉर रूम, जयपुरhttps://t.co/pUs2cUPlvt
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 4, 2024
"30 मिनट में कार्रवाई की जाएगी"
देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस से बागी बनकर नरेश मीणा के खड़े होने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि जिला या ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का उनके खिलाफ प्रस्ताव आते ही 30 मिनट में कार्रवाई कर दी जाएगी. नागौर में कांग्रेस की इकाई के पूर्व जिला अध्यक्ष के बीजेपी में जाने पर डोटासरा ने कहा, उनके कारण ही कांग्रेस खराब हो रही थी. उनका कोई जनाधार नहीं है. जनता में कोई पकड़ नहीं है. आपने कहीं किसी मीडिया में कभी देखा. ऐसे लोग कहीं भी जाएं क्या फर्क पड़ता है.
"कबाड़े खुल जाएंगे तो साढू का साढूपणा भूल जाएगा"
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साढू वाले बयान पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिस दिन उनके कबाड़े खुल जाएंगे तो साढू का साढूपणा भूल जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में उपचुनाव के बाद लागू होगा वन स्टेट-वन इलेक्शन? मंत्री बोले- 'सीएम लेंगे अंतिम निर्णय'