विज्ञापन
Story ProgressBack

राजकुमार रोत पर बरसे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कुछ लोग अनर्गल बयान देते हैं

Rajasthan politics: इस समय राजस्थान में राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के जरिए आदिवासियों को डीएनए टेस्ट कराने की सलाह को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब इस मामले में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी सामने आए हैं.

Read Time: 2 mins
राजकुमार रोत पर बरसे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कुछ लोग अनर्गल बयान देते हैं

Rajasthan politics: राजस्थान में इस समय राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर  के जरिए आदिवासियों को डीएनए टेस्ट की सलाह दिए जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मामला बढ़ता देख भले ही शिक्षा मंत्री ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया हो, लेकिन इस पर चर्चा का माहौल अभी भी गर्म है. इसी सिलसिले में अब राज्य के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

राजनीतिक लाभ लेने के लिए देते हैं बेबुनियाद बयान- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा

कृषि मंत्री मीणा ने भारत आदिवासी पार्टी (BAAP) के सांसद राजकुमार रोत के जरिए शिक्षा मंत्री और सीएम भजनलाल शर्मा के रक्त, नाखून और बाल के नमूने डीएनए टेस्ट के सेंपल भेजने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कृषि मंत्री मीणा ने रविवार को सवाई माधोपुर दौरे के दौरान सांसद रोत के बयान पर कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसे बेबुनियाद बयान देते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता.उन्होंने आगे कहा कि हम सभी सनातनी और हिंदू हैं.

सांसद रोत के बयान पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि इस समय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के सांसद राजकुमार रोत के बीच जुबानी जंग चल रही है. जिसमें डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सांसद रोत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. हालांकि, जब मीडिया ने उनसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान को लेकर सवाल किया तो कृषि मंत्री मीना ने इसे टाल दिया.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया था ये बयान

दरअसल,राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कुछ दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह (आदिवासी) हिंदू हैं कि नहीं, ये अपने  पूर्वजों से पूछेंगे. हमारे यहां वंशावली लिखने वालों से पूछेंगे. वह कौन हैं यदि वह हिंदू नहीं हैं तो उनका डीएनए टेस्ट कराएंगे कि क्या वह लोग अपने पिता की औलाद है या नहीं. दिलावर ने ये टिप्पणी बीएपी के सदस्यों के इस दावे के बाद आई कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अजमेर पुलिस का कारनामा, दुष्कर्म के आरोपी की जगह उसके हमनाम को गिरफ्तार कर कोर्ट में कर दिया पेश
राजकुमार रोत पर बरसे किरोड़ी लाल मीणा, कहा- राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कुछ लोग अनर्गल बयान देते हैं
Tribal youth demonstrated at the residence of Minister Madan Dilawar, took blood samples
Next Article
आदिवासी युवाओं ने मंत्री मदन दिलावर के आवास पर किया प्रदर्शन, निकाला ब्लड सैंपल
Close
;