कोटा एयरपोर्ट के लिए अथॉरिटी ने जारी किया 385 करोड़ का दूसरा टेंडर, होंगे कई हाईटेक निर्माण

पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक कोटा एयरपोर्ट के लिए कुल 850 करोड़ से अधिक के कार्य टेंडर प्रक्रिया में आ चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया में निरंतर प्रगति हो रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 384.79 करोड़ का दूसरा टेंडर जारी किया है, जिसके अंतर्गत नए टर्मिनल भवन, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, कार पार्किंग और सिटी साइड डेवलपमेंट जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं. टेंडर के लिए निविदाएं 15 सितंबर 2025 तक आमंत्रित की जाएंगी. निर्माण कार्यों के लिए 18 माह की समय-सीमा निर्धारित की गई है.

अंतिम चरण में पहले टेंडर की प्रक्रिया

इससे पूर्व फरवरी में AAI ने कोटा एयरपोर्ट के पहले चरण के तहत एयर साइड निर्माण कार्यों जैसे रनवे, टैक्सी वे, एप्रन आदि के लिए 467.67 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था, जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में अंतिम चरण में है. पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक कोटा एयरपोर्ट के लिए कुल 850 करोड़ से अधिक के कार्य टेंडर प्रक्रिया में आ चुके हैं.

Advertisement

दिसंबर 2027 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से अनुसार कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण दिसंबर 2027 तक पूर्ण कर यहां से नियमित विमान सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है. लोकसभा कैम्प कार्यालय और उड्डयन मंत्रालय की ओर से लगातार प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा, Income Tax विभाग ने फर्जी राजनीतिक चंदे का किया भंडाफोड़

CBI के हत्थे चढ़ा नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल, किसान से 1 करोड़ की घूस... तीन किस्त में लिये 44 लाख

Advertisement

नागौर: RGHS स्कीम में धांधली, ड्रग विभाग ने की सख्त कार्रवाई; 6 मेडिकल दुकानों पर गिरी गाज

Topics mentioned in this article