Kota Suicide: कोचिंग सिटी कोटा छात्रों के सुसाइड को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. यहां कई राज्यों के लाखों बच्चे नीट और जेईई की तैयारी करते हैं. लेकिन उम्मीद के अनुसार परीक्षा का परिणाम नहीं आने या परीक्षा देने से पहले ही घबरा कर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं. कोटा में सुसाइड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने कई विशेष अभियान शुरू किए हैं. जिसमें डिनर विथ कलेक्टर भी एक खास अभियान है. यह अभियान कोटा से वर्तमान कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की आइडिया का उपज है. इसमें कोटा कलेक्टर कोचिंग स्टूडेंट्स के साथ डिनर करते हुए उनकी परेशानी को समझने की कोशिश करते हैं. कोटा में रहकर तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स से मेलजोल की इसी कोशिश के बीच कोटा डीएम की मुलाकात बिहार के मधुबनी जिले की एक छात्रा से हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस दौरान छात्रा के जब यह कहा कि पापा मेरे रिजल्ट की चिंता करते हैं तब डीएम डॉ.गोस्वामी ने कहा लाओ मेरी बात करवाओ. इसके बाद कोटा डीएम ने छात्रा के पिता से न केवल बात की. बल्कि उन्हें कई सलाह भी दी. डीएम से बात करने के दौरान छात्रा के परिजन को काफी हिम्मत मिली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कोटा कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की तारीफ की है.
देखें कोटा कलेक्टर का वायरल वीडियो
छात्राओं से संवाद कर रहे कोटा कलेक्टर
दरअसल कोटा कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी लगातार कोचिंग विद्यार्थियों के बीच जा रहे हैं और उनसे संवाद कर रहे हैं. शुक्रवार को भी डॉ.गोस्वामी एलन के जवाहर नगर स्थित समुन्नत कैम्पस के समरस ऑडिटोरियम में पहुंचे और विद्यार्थियों को मोटिवेट किया. इस दौरान यह छात्रा उनसे मिलने पहुंची और बताया कि मधुबनी बिहार से है और पापा सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं लेकिन मेरे रिजल्ट को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं.
मधुबनी की छात्रा ने आगे बताया कि उनका एक ही किडनी है, ऐसे में शरीर को नुकसान होता है. यह सुनकर डॉ.गोस्वामी ने छात्रा के पिता से बातचीत की और उन्हें मोटिवेट किया. साथ ही बालिका को भी सकारात्मक रहते हुए परीक्षा देने की बात कही. जिला कलक्टर इन दिनों नीट-यूजी के स्टूडेंट्स के मोटिवेशनल सेशन्स ले रहे हैं और उन्हें परीक्षा से पहले मोटिवेट करते हुए सकारात्मक रहते हुए परीक्षा देने के लिए कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें - सुसाइड नोट लिखकर कोटा से लापता हुई छात्रा 12 दिनों बाद लुधियाना में मिली, NEET की कर रही थी तैयारी