कोटा: गौवंशो की जान पर मंडरा रहा खतरा, गौशालाओं में क्षमता से दुगने मवेशी; प्रशासन कर रहा अनदेखी

राजस्थान के कोटा शहर में सड़कों पर आवारा मवेशियों के चलते बढ़ते हादसों को रोकने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया है. हालांकि, इन मवेशियों को गौशालाओं में भेजने से वहां क्षमता से अधिक गोवंश हो जाने के कारण अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं. इससे गोवंशों के जान पर खतरा मंडरा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौशालाओं मने क्षमता से अधिक मवेशी.

Rajasthan News: राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसों में एक कारण सड़क पर घूमते आवारा मवेशी भी है. जिनको रोकने के लिए सरकार सख्ती से कदम उठा रही है. इसी बीच कोटा शहर को कैटल फ्री बनाने के लिए कोटा नगर निगम की ओर से एक बार फिर आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है.

लेकिन यह अभियान गोवंशों की जान पर भारी पड़ रहा है, क्योंकि नगर निगम की ओर से अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकड़कर जिन गौशालाओं में भेजा जा रहा है. वहां क्षमता से दुगने गोवंश हो जाने से अव्यवस्थाओं का आलम बढ़ता जा रहा है. 

अपनी क्षमता से दोगुने गौवंश है गौशाला में 

जिले की किशोरपुरा और बंदा धरमपुरा गौशाला में क्षमता से दुगने गोवंश होने के कारण वहां रह रहे गोवंशों को बहुत परेशानी हो रही है. वही गौशाला के अध्यक्ष लगातार जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कोटा की बंदा धरमपुरा गौशाला के विस्तार के लिए जो भूमि आवंटित की गई है.

गौशालाओं मने क्षमता से अधिक मवेशी.

वहां पर गोवंशों के लिए तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए ताकि अभियान के तहत लगातार गौशाला में हो रही गोवंशों की बढ़ोतरी से गोवंशों की हो रही परेशानी को रोका जा सके. साथ ही इससे गोवंशों में मंडरा रहे बीमारियों के खतरे को भी रोका जा सकेगा. 

Advertisement

मवेशियों से बढ़ रहे थे सड़क हादसे

आपको बता दें कोटा में सड़कों पर आवारा मवेशियों के आतंक के चलते कई बार सड़क दुर्घटनाएं सामने आई है. जिसमें कई लोगों की जान भी गई है. इसी के तहत कोटा नगर निगम ने यह अभियान चलाया है. जिसके तहत हर रोज आवारा मवेशियों की धरपकड़ की जा रही है. लेकिन गौशालाओं में गोवंशों को रखने के लिए जगह नहीं है. जिससे कोटा नगर निगम का अभियान गोवंशों की जान पर भारी पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: राजस्थान के करौली में जल योद्धाओं ने 8 हजार हैक्टेयर बंजर भूमि को बनाया 13 साल में उपजाऊ

Advertisement