विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान के करौली में जल योद्धाओं ने 8 हजार हैक्टेयर बंजर भूमि को बनाया 13 साल में उपजाऊ

13 साल पहले मासलपुर क्षेत्र के किसान बंजर भूमि देखकर चिंतित रहते थे और पलायन को मजबूर थे. जल संकट इतना गंभीर था कि कुएं, नहर और तालाब सूख चुके थे. लेकिन जल योद्धाओं के प्रयासों से अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है. खेतों में हरियाली लौट आई है और किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आने लगी है

Rajasthan: राजस्थान के करौली में जल योद्धाओं ने 8 हजार हैक्टेयर बंजर भूमि को बनाया 13 साल में उपजाऊ

Karauli News: करौली जिले के मासलपुर क्षेत्र में तरुण भारत संघ के सहयोग से जल योद्धाओं द्वारा नदी और नहरों को पुनर्जीवित करने का अभियान चलाया जा रहा है. इस क्षेत्र के अधिकांश लोग कृषि और पशुपालन पर निर्भर हैं, लेकिन जल संकट के कारण भूमि बंजर होती जा रही थी. जल संरक्षण और जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए जल योद्धाओं ने अथक प्रयास किए, जिससे यह क्षेत्र फिर से उपजाऊ बनने लगा.

भूमिगत जलस्तर में सुधार हुआ

पिछले 13 वर्षों में जल योद्धाओं ने 225 से अधिक जल संरचनाओं का निर्माण किया है, जिससे भूमिगत जलस्तर में सुधार हुआ है. इन प्रयासों से 8,000 हेक्टेयर से अधिक बंजर भूमि फिर से खेती योग्य बन गई है. जहां पहले किसान जल संकट के कारण खेती नहीं कर पाते थे, अब वहां फसलें लहलहा रही हैं, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि हुई है और किसानों को आर्थिक लाभ मिलने लगा है.

तरुण भारत संघ की महत्वपूर्ण भूमिका

13 साल पहले मासलपुर क्षेत्र के किसान बंजर भूमि देखकर चिंतित रहते थे और पलायन को मजबूर थे. जल संकट इतना गंभीर था कि कुएं, नहर और तालाब सूख चुके थे. लेकिन जल योद्धाओं के प्रयासों से अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है. खेतों में हरियाली लौट आई है और किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आने लगी है. इस बदलाव में तरुण भारत संघ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

गांव-गांव में तालाबों और एनीकटों का निर्माण कराया

तरुण भारत संघ के मार्गदर्शन में गांव-गांव में तालाबों और एनीकटों का निर्माण कराया गया है. जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने बताया कि जल संरक्षण के लिए गांवों में बैठकें आयोजित की गईं, जिससे 800 से अधिक जल योद्धाओं की एक टीम बनाई गई. 13 साल पहले जहां कुछ हेक्टेयर भूमि पर ही खेती संभव थी, आज 8,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती हो रही है. जल संरक्षण के इस सफल अभियान ने किसानों को फिर से खेती की ओर लौटने के लिए प्रेरित किया है.

यह भी पढ़ें - विमान में चढ़ने की नहीं मिली इजाज़त, महिला ने कुत्ते को हवाई अड्डे के शौचालय में डुबोकर मार डाला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close