
A woman killed her dog: अमेरिका के फ्लोरिडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि एक महिला ने आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण उसके कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं मिलने पर उसे हवाई अड्डे के शौचालय में डुबोकर मार डाला और फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ान में सवार हो गई. पुलिस ने महिला को लेक काउंटी क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर किया है और उस पर पशु के साथ क्रूरता का आरोप लगाया गया है. हालांकि, बाद में उसे 5,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया.
पुलिस ने क्या बताया ?
ऑरलैंडो पुलिस विभाग ने एक हलफनामे में कहा, ‘‘यह कृत्य जानबूझकर किया गया था और इस क्रूरतापूर्ण कदम के कारण पशु की मौत हो गई.'' ऑरलैंडो पुलिस विभाग के मुतबिक़, एक सफाई कर्मचारी ने मृत कुत्ते को शौचालय के कूड़ेदान में पाया जिसके बाद इस मामले की जांच दिसंबर में शुरू की गयी.
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला पहले कुत्ते के साथ शौचालय में गई थी और कुछ देर बाद कुत्ते के बिना बाहर आई.हलफनामे के मुताबिक, पहले महिला ने 15 मिनट तक एक विमानन कंपनी के एजेंट से बातचीत की और फिर वह अपने कुत्ते को लेकर शौचालय गई.
जब वो शौचालय से बाहर निकली टी उसके साथ कुत्ता नहीं था
पुलिस के अनुसार, जब वह 20 मिनट बाद शौचालय से बाहर आई तो कुत्ता उसके साथ नहीं था. इसके बाद वह कोलंबिया जाने वाली उड़ान में सवार हो गई. प्राधिकारियों ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज न होने के कारण महिला को कुत्ते को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी.
यह भी पढ़ें - छात्रों के लिए Google में इंटर्नशिप पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी आकर्षक सैलरी; ऐसे करें जल्द अप्लाई