
Rajasthan News: कोटा में इन दोनों मगरमच्छों की दस्तक से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण भी दहशत में है. आए दिन रिहयाशी इलाको मगरमच्छों की दस्तक हो रही है. कोटा शहर के सोगरिया में वन विभाग की टीम में बड़े मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. वहीं, कोटा के इटावा क्षेत्र में बंजारी गांव में भी मगरमच्छ ने पिछले कई दिनों से दहशत मचा रखी थी, लेकिन आज क्षेत्र का वनमित्र जो अक्सर वन्य जीवों का रेस्क्यू कर जांबाज़ी के साथ करके उनको सुरक्षित स्थानों पर रिलीज करता है.
उसी टाइगर हयात खान ने गांव में पहुंचकर 7 फीट लंबे मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसको अपने कंधे पर बैठाया और चंबल नदी में वन विभाग की टीम के साथ पहुंचकर रिलीज कर दिया. क्षेत्र में टाइगर नाम से मशहूर हयात खान ने बताया कि इससे पहले भी कुछ दिन पहले बंजारी गांव में थे करने मगरमच्छ का रिस्क पर उसको सुरक्षित रिलीज किया गया था.
उन्होंने बताया कि कई महीने से यह मगरमच्छ ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बन रहा था, जिसे आज रेस्क्यू किया गया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे वन मित्र टाइगर हयात खान मगरमच्छ को अपने कंधे पर बैठ कर ले जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- जोधपुर में भारत-पाक सीमा पर होगी अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की तैनाती, अमेरिका से आई पहली खेप
यह VIDEO भी देखें