
Kota nagar nigam notice: झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद राजस्थान सरकार जर्जर भवनों को सील करने और ढहाने की कार्रवाई कर रही है. कोटा नगर निगम (उत्तर) ने 159 ऐसे मकान चिह्नित कर दिए हैं. इन मकानों को जर्जर घोषित करते हुए डेंजर मार्क कर दिया है. इन मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं. दरअसल, निगम ने जर्जर भवन की पहचान के लिए सर्वे किया था. इसी सर्वे में 159 मकानों को जर्जर चिह्नित किया गया. पहचान होने के बाद इन मकानों पर लाल रंग से 'खतरा' लिखवा दिया है. साथ ही यहां रहने वाले परिवारों को नोटिस भी दिए जा रहे हैं.
इन परिवारों को शिफ्ट होने के आदेश
जानकारी के मुताबिक, जो मकान ज्यादा जर्जर हैं, उन परिवार वालों को प्रशासन ने हिदायत दी है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि वे मरम्मत करवा लें या कहीं और शिफ्ट हो जाएं. नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. ना सिर्फ मकान, बल्कि कई सरकारी भवनों के संबंध में भी निगम की ओर से कार्यवाही की जा रही है. निगम ने संबंधित विभाग को लिखकर स्कूल भवन समेत कई बिल्डिंग की जानकारी दी है भी हैं.

राजस्थान में 2699 बिल्डिंग सील करने के ऑर्डर
राजस्थान सरकार ने 2699 सरकारी बिल्डिंग सील करने के आदेश जारी किए थे. सरकारी भवनों की जर्जर हालत को देखते हुए यह सख्त रुख अपनाया है. विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने प्रदेशभर के 224 नगरीय निकाय प्रमुखों के साथ अहम बैठक की थी. इस बैठक में संभावित भारी बारिश से पहले सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई थी. प्रदेशभर में अब तक 2699 जर्जर भवनों की पहचान की जा चुकी है, जिन्हें सील कर नियमानुसार ध्वस्त किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः सिरोही में निर्माणाधीन दीवार ढही,10 लोग मलबे में दबे, 3 की मौत