
Kota Suicide: कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों के सुसाइड के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोचिंग बिल पर घमासान के बीच मंगलवार को कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है. इस बार बिहार निवासी नीट कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्र के आत्महत्या की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस कोचिंग छात्र के सुसाइड मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
बिहार निवासी है छात्र
जानकारी के अनुसार, बिहार निवासी छात्र हर्षराज शंकर जवाहर थाना क्षेत्र में रहता था. वह यहां पर नीट की तैयारी कर रहा था. इस बीच मंगलवार को छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उधर जैसे ही नीट कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड की सूचना पुलिस को मिली, तो जवाहर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र बिहार के नालंदा का रहने वाला था. कोटा में रहकर मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था. हॉस्टल मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि छात्र का कमरा बंद है और छात्र कमरे का दरवाजा भी नहीं खोल रहा है, जिस पर मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. छात्र ने कमरे में ही किसी रॉड से फंदा लगाकर आत्महत्या की है. हॉस्टल के कमरे में पंखे पर अंतिम हैंगिंग डिवाइस लगा हुआ था.
कोचिंग बिल पर घमासान
ध्यान देने वाली बात है कि कोटा में कोचिंग छात्र के आत्महत्या की घटना ऐसे समय में आई है, जब राजस्थान कोचिंग बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है. सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन भी ‘राजस्थान कोचिंग सेंटर विधेयक, 2025' पास नहीं हो सका, इसके बाद बिल को प्रवर समिति (Select Committee) को भेज दिया गया.
यह भी पढे़ं-