विज्ञापन

कोटा के मथुराधीश जी मन्दिर कॉरिडोर के विकास कार्य में जल्द आएगी तेजी: झाबर सिंह खर्रा 

कोटा के मथुराधीश जी मन्दिर कॉरिडोर विकास कार्य में जल्द ही तेजी आएगी. मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में बताया कि मन्दिर कॉरिडोर विकास कार्य में 15 मकान, 2 धर्मशालाएं, संस्कृत स्कूल और 50 दुकानों का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है.

कोटा के मथुराधीश जी मन्दिर कॉरिडोर के विकास कार्य में जल्द आएगी तेजी: झाबर सिंह खर्रा 
झाबर सिंह खर्रा

Rajasthan News: नगरीय विकास एवं आवासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि कोटा के मथुराधीश जी मन्दिर कॉरिडोर विकास कार्य में बजट आवंटन के बाद, निविदा आमंत्रित की जाएगी. मन्दिर कॉरिडोर विकास कार्य पूर्ण होने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा. उन्होंने कहा कि कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा भगवान मथुराधीश जी मन्दिर कॉरिडोर विकास और हेरिटेज विकास कार्य के लिये कोटा के जनप्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा के बाद लगभग 66.57 करोड़ रुपये लागत की डी.पी.आर. तैयार की गई है. 

सभी लोगों को नियमानुसार मिलेगा मुआवजा

नगरीय विकास एवं आवासन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि मन्दिर कॉरिडोर विकास कार्य में 15 मकान, 2 धर्मशालाएं, संस्कृत स्कूल और 50 दुकानों का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने अवगत कराया कि अधिग्रहण के पश्चात विकल्प पत्र के आधार पर भूमि के बदले भूमि या नियमानुसार नगद मुआवजा दिया जाएगा.

बजट आवंटन और स्वीकृति के लिए भेजा

इससे पहले विधायक संदीप शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि मथुराधीश जी मन्दिर कॉरिडोर विकास एवं हरिटेज विकास कार्य में पर्यटन विभाग द्वारा 3 जनवरी 2025 को परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 की घोषणा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग के स्थान पर कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा को कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया था.

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव को 14 फरवरी 2025 को उप निदेशक पर्यटन, क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, कोटा को बजट आवंटन व स्वीकृति के लिए भेजवाया गया है. उन्होंने डी.पी.आर. में शामिल प्रमुख कामों और राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा है.

बनाया जाएगी 15 हजार वर्गफीट की मल्टीलेवल पार्किंग

नगरीय विकास एवं आवासन राज्य मंत्री ने बताया कि मथुराधीश मन्दिर तक का मार्ग अत्यंत संकरा है. कॉरीडोर में मथुराधीश मंदिर के पीछे नामदेव धर्मशाला से भट्ट जी घाट तक रोड़ को 40 फीट चौडा करना, जिससे गढ़ पैलेस स्थित सांई बाबा मंदिर से सीधे मथुराधीश मंदिर तक आवागमन को सुगम बनाने का कार्य प्रस्तावित है. साथ ही नामदेव धर्मशाला व मंदिर की जमीन पर लगभग 15 हजार वर्गफीट पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाया जाना भी प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की गर्मी में किसानों ने सेब की खेती कर सबको किया हैरान, जानें कैसे उपजाएं 6 हजार किलो मीठे सेब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close