पुष्कर से लौट रहे युवक को जिंदा जलाकर मारने का कोशिश, पहले पीटा फिर डाला पेट्रोल, हालत गंभीर 

थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसको रुकवाया और मारपीट करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने अचानक उस पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया और मारने की कोशिश की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में घायल युवक

Rajasthan News: राजस्थान में डीडवाना-कुचामन सिटी में एक युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कल देर रात पुष्कर से अपने घर त्रिसिंगिया (कुचामन) लौट रहे इस युवक के साथ कुछ लोगों ने रास्ता रोककर पहले मारपीट की और फिर उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. हालांकि युवक ने बहादुरी दिखाई और हमलावरों के चंगुल से भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन जलने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गया. इसके बाद युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पेट्रोल से जिंदा जलाने का किया प्रयास 

कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि ग्राम त्रिसिंगिया निवासी शिवराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया है. शिवराम ने रिपोर्ट में बताया की शनिवार को वह पुष्कर गया था और शनिवार रात को स्कूटी से अपने गांव त्रिसिंगिया की तरफ जा रहा था.

Advertisement

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसको रुकवाया और मारपीट करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने अचानक उस पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया और मारने की कोशिश की. 

Advertisement

युवक को जयपुर किया रेफर 

थानाधिकारी ने आगे बताया कि घटना शनिवार रात 11 बजे की बताई जा रही है और पुलिस को सूचना मिलने पर रात डेढ़ बजे शिवराम को कुचामन के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसको प्राथमिक उपचार करने के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. 

Advertisement

इसके साथ ही मौका देखने के साथ ही पीड़ित के बयान भी लिए गए है. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र और मेगा हाइवे टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं. इस मामले में पीड़ित युवक ने एक युवक पर इस घटना को अंजाम देने का अंदेशा जताया है. पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर: गर्लफ्रेंड के साथ हंगामा करने वाले का पुलिस ने निकाला जुलूस, एक युवक पर चढ़ा दी थी गाड़ी