Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह इंपीरियल क्लब की निर्माणधीन बिल्डिंग से अचानक एक मजदूर नीचे गिर गया, जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर नजदीकी अस्तपाल पहुंचा दिया. घटना की जांच करने के लिए FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो इस वक्त जांच में जुटी हुई है.
मंगलवार से बंद था काम
बताया जा रहा है कि मंगलवार से इस बिल्डिंंग में कंस्ट्रक्शन का काम बंद था. इसके बावजूद आज एक मजदूर यहां आया था. इसी दौरान वो बिल्डिंग से गिर गया, और उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान भरतपुर निवासी रमेश चंद्र के रूप में हुई है. मृतक का बेटा इसी बिल्डिंग में सुपरवाइजर का काम करता है. बहरहाल पुलिस ने पूरे एरिया को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
(विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा...)
ये भी पढ़ें:- जयपुर में पतंगबाजी की वजह से अब तक 44 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर; SMS अस्पताल में इलाज जारी