अशोक गहलोत के रिश्तेदार को 15 करोड़ की जमीन 3.67 करोड़ में दी, CMO ने मांगी रिपोर्ट, चुनाव के बीच चढ़ा सियासी पारा

जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) पर आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक रिश्तेदार को 15 करोड़ की जमीन बिना नीलामी के ही 3.67 करोड़ में ही आवंटित कर दी. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऑफिस सीएमओ द्वारा इस पर तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

लोकसभा चुनाव के बीच जोधपुर से एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मामला पूर्व सीएम अशोक गहलोत से जुड़ा है. ऐसे में यह लगातार सुर्खियों में है. आरोप है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत के रिश्तेदार को 15 करोड़ रुपए की जमीन 3.67 करोड़ रुपए में दे दी गई. यह मामला जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) से सामने आया है. पूर्व सीएम गहलोत जोधपुर के रहने वाले हैं. जोधपुर के ही उनके एक रिश्तेदार को करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव में देने की बात सामने आई है. चुनाव के बीच सामने आए इस मामले ने राज्य के सियासी पारा को चढ़ा दिया है. 

बिना नीलामी के ही गहलोत के करीबी को मिली जमीन

जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) पर आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक रिश्तेदार को 15 करोड़ की जमीन बिना नीलामी के ही 3.67 करोड़ में ही आवंटित कर दिया गया. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऑफिस सीएमओ द्वारा इस पर तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी है. जिसके बाद अब चुनाव के बाद संभवत इस मामले पर बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है. 

विधानसभा चुनाव से पहले दी गई जमीन

Advertisement

इस पूरे मामले के अनुसार पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले जोधपुर विकास प्राधिकरण ने बेशकीमती जमीन का बिना नीलामी के ही आँगनवा क्षेत्र में 10 हजार वर्गमीटर जमीन राजस्थान एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट जो एक निजी शिक्षण संस्थान है उसे आवंटित कर दी. यही नहीं जमीन आवंटन करने से पहले 60 फीट की रोड के निर्माण के साथ ही पानी और बिजली की सुविधा को भी विकसित कर दिया गया. 

गहलोत के भांजे के दामाद को मिली जमीन

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस आवंटित भूमि का एकल पट्टा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भांजे के दामाद अतुल सांखला के नाम से जारी किया गया है जो एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के बतौर ट्रस्टी भी है. आवंटित की गई इस जमीन पर जेडीए बोर्ड ने पूर्व में इसे वस्त्र व्यापारी योजना के लिए चिन्हित भी किया था. 

Advertisement

जेडीए ने सीएमओ को भेजी रिपोर्ट

जहां नियम विरुद्ध आवंटन के प्रकरण पर राज्य की भाजपा सरकार ने जांच के लिए इस नगरीय विकास विभाग को भेजा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से इस मामले पर सेक्रेट्री लेवल के अधिकारी ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कॉल कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा था जहां जेडीए ने भी इस पूरे मामले से जुड़ी जानकारी तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ जयपुर की भेज दी है.

यह भी पढ़ें - पेपर लीक का जिक्रकर बोले राजस्थान CM भजनलाल- अब बड़ी मछलियों की बारी... किसकी तरह है ये इशारा?