Jodhpur News: केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू नहीं होगी. धारा 370 का लगना मतलब देश की एकता और अखंडता को खतरा होगा और यह खतरनाक साबित होगा. वक्फ पर संशोधन किए जाने से मुस्लिम वर्ग को भी फायदा पहुंचेगा. वे आज जोधपुर प्रवास पर पहुंचे और एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए. वे यहां से सीधे प्रदेश में हो रहे उपचुनाव कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अनीता हत्या कांड की होगी निष्पक्ष जांच करने की बात कही. मेघवाल ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में यह मामला है.
''वक्फ बिल में संशोधन मुस्लिम समाज को फायदा होगा''
मेघवाल ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू नहीं की जाएगी. इस धारा के कारण देश की एकता और अखंडता को खतरा उत्पन्न हो गया था. जिसे हटाया जाना नितांत जरूरी हो गया था. उन्होंने सदन के शीतकालीन सत्र में वक्फ बिल को लेकर कहा कि बिल में संशोधन किया जाना जरूरी है.
इसमें संशोधन से मुस्लिम समाज को भी फायदा होगा. इसमें संशोधन से विसंगतियां दूर होगी साथ ही उस पर बना गतिरोध भी समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विरोधी राजनीति कर रहे है जो कि न्यायसंगत नहीं है.
उपचुनाव में भी भाजपा जीतेगी- मेघवाल
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने संकल्पों को दस माह में पूर्ण किया है. इससे पहले पूर्ववर्ती सरकार ने अपने एजेंडों को भी कभी पूरा नहीं किया था. वे उपचुनाव को लेकर आश्वस्त है कि इस बार उपचुनाव में भी भाजपा जीतेगी.
नागौर जिले के खींवसर सीट पर कहा कि सांसद हनुमान बेनीवाल कांग्रेस समर्थक हैं और वे अच्छी तरह जानते है. फिर भी खिंवसर में भाजपा अपना अच्छा प्रदर्शन कर जीत दर्ज कराएगी. वे उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश में दौरे पर आए है. फीडबैक ले रहे है.