विज्ञापन

भारत से दुबई, फिर US भागा... जोधपुर में डॉक्टर पर फायरिंग करने वाला गैंगस्टर जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार

जोधपुर के प्रतापनगर और सरदारपुरा थाने में दर्ज मामले में जगदीप उर्फ जग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद वह भारत से फरार होकर पहले दुबई और फिर अमेरिका भाग गया. 

भारत से दुबई, फिर US भागा... जोधपुर में डॉक्टर पर फायरिंग करने वाला गैंगस्टर जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार
गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार कर लिया है. जग्गा की गिरफ्तारी अमेरिका में हुई है. वह लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के लिए विदेशों से आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा था. जग्गा अमेरिका में रहकर भारत में गैंग की गतिविधियों को निर्देशित कर रहा था. इसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

2017 में डॉक्टर पर की थी फायरिंग

जानकारी के अनुसार, वह 2017 में जोधपुर में डॉक्टर सुनील चचक पर फायरिंग और हत्या की धमकी के मामले में नामजद था. इसके अलावा वाजुद्दीन इसरानी हत्याकांड में भी उसकी संलिप्तता सामने आई थी. राजस्थान पुलिस ने उसके खिलाफ जोधपुर के प्रतापनगर और सरदारपुरा थानों में कई प्रकरण दर्ज किए थे, जिनमें न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे.

पहले दुबई फिर, अमेरिका भागा

बाद में वह भारत से फरार होकर पहले दुबई और फिर अमेरिका भाग गया. AGTF राजस्थान की टीम ने उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और उसके विदेशी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई. एजेंसियों के समन्वय से कनाडा, यूके, यूएसए और यूएस बॉर्डर एजेंसी (ICE) को सूचना दी गई, जिसके बाद अमेरिकी एजेंसियों ने उसे डिटेन कर लिया.

वह फिलहाल यूएस पुलिस की हिरासत में है और भारत सरकार उसके डिपोर्टेशन की प्रक्रिया पूरी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जग्गा से पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों और विदेशों में चल रहे आपराधिक नेटवर्क की जानकारी भी मिलेगी. एजीटीएफ ने बताया कि जगदीप सिंह के खिलाफ BNS की धारा 111 के तहत संगठित अपराध से जुड़े अन्य मामलों में भी प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: घर में अकेला था 10 साल का मासूम, हाथ में फट गया सुतली बम; जोरदार धमाका सुनकर पहुंचे लोग

राजस्थान के कोचिंग छात्र की हत्या की सुलझी गुत्थी, गर्लफ्रेंड ने ही एक्स से मरवाया, LPG सिलेंडर से मिटाए सबूत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close