BJP's Mission 25: सांचौर निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी ने गुरुवार को सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से की मुलाक़ात की और लोकसभा चुनावों को लेकर दोनों के बीच विस्तार से चर्चा हुई. राजस्थान सीएम से मुलाकात के बाद जीवाराम चौधरी के भाजपा में शामिल होने की संभावना है. जीवारा चौधरी के अलावा मानवेंद्र सिंह जसोल और शिव निर्दलीय विधायक रवींद्र भाटी के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज है.
सांचौर विधायक जीवारा चौधरी के जालोर-सिरहोी सीट पर अच्छी पकड़ है, इसलिए भाजपा के साथ उनकी नजदीकियों की वजह साफ है. इसी तरह पूर्व सांसद और अटल बिहार वाजेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह और शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रवींद्र भाटी से भी सीएम भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की है.
सांचौर निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी ने की CM भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मुलाक़ात, BJP में जाने की अटकलें हुईं तेज#BhajanlalSharma #BJP #ndtvrajasthan pic.twitter.com/zeTeJGHsH9
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 21, 2024
गौरतलब है राजस्थान में विधानसभा चुनाव, 2013 के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शिव निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले मानवेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव 2014 में पिता के निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ अभियान चलाने के कारण उन्हें भाजपा से निलंबित कर दिया गया था.
वहीं, शिव विधानसभा सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए रवींद्र भाटी को भी भाजपा अपने पाले में लाने की कोेशिश कर रही है. पहली बार विधानसभा चुनाव पड़े रवींद्र भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को पटखनी देकर जीत दर्ज की थी.
रवींद्र भाटी को बीजेपी में लाने की कवायद की एक बड़ी वजह यह भी है.क्योंकि अगर रवींद्र भाटी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को नुकसान होना तय माना जा रहा है. रवींद्र भाटी लगातार बाड़ेमर-जैसलमेर सीट पर देव दर्शन यात्रा के बहाने वोटरों से संपर्क कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Holi 2024: भजनलाल सरकार में भी जारी रहेगी ये 'परंपरा', गहलोत के समय राठौड़ ने बनाया था मुद्दा