लोकसभा चुनावः कांग्रेस नेता ने की भाजपा प्रत्याशी की स्वागत, तस्वीर सामने आते ही चढ़ा सियासी पारा

Alwar Congress: कांग्रेस पार्टी के नेता और जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर की एक फोटो ने अलवर की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. इस फोटो में जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलवर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के स्वागत में शामिल कांग्रेसी नेता.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. भाजपा-कांग्रेस ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान में जुट गए हैं. लेकिन इस बीच राजस्थान के अलवर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने जिले के सियासी तापमान को बढ़ा दिया. तस्वीर में कांग्रेस नेता भाजपा के प्रत्याशी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद अलवर कांग्रेस में हलचल मच गई. तस्वीर में जिला प्रमुख और कांग्रेस नेता बलवीर छिल्लर भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का स्वागत करते नजर आए.  फोटो वायरल होने के बाद बलवीर छिल्लर ने कहा जल्द बड़ा फैसला लेंगे. छिल्लर के बदले तेवर से यह संभावना जताई जा रही है कि वो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. 

कांग्रेस नेता बलवीर छिल्लर द्वारा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के स्वागत के दौरान भाजपा नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व जिला पार्षद भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. बताया गया कि यह तस्वीर पूर्व मंत्री और बहरोड से विधायक जसवंत यादव के घर ली गई है. इस संबंध में बलवीर छिल्लर ने कहा कि वो जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे. वो अपने समर्थक व नेताओं के संपर्क में है। सभी की सहमति से फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस ने युवा विधायक ललित यादव को बनाया है उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव की हलचल के दौरान देशभर में नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला भी जारी है. कांग्रेस नेता बड़ी संख्या में भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। तो अलवर में कांग्रेस ने युवा चेहरा ललित यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. ललित यादव के प्रत्याशी बनने के बाद कांग्रेसी नेताओं में विरोध का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. कांग्रेस नेता व जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने पूर्व मंत्री पर बहरोड़ विधायक जसवंत यादव के घर पर केंद्रीय मंत्री व अलवर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. उनको बुके देकर स्वागत किया. 

Advertisement

छिल्लर के साथ-साथ और भी कई कांग्रेसी नेता दिखे साथ

इस दौरान कांग्रेस के नेता बस्ती राम यादव सहित जिला पार्षद मौजूद रहे. तो इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियां में हलचल का माहौल नजर आया. इस संबंध में जब बलवीर छिल्लर से बात की गई. तो बातचीत में बलवीर छिल्लर ने कहा कि वो जल्द ही बड़ा फैसला लेंगे. दो-तीन दिनों में सभी के सामने पूरा मामला होगा। वो अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से संपर्क कर रहे हैं. उनकी सहमति से आगे के फैसले लिए जाएंगे.

Advertisement


यह भी पढ़ें - राजस्थान में BAP से गठबंधन कांग्रेस की मजबूरी! वरना BJP का ये दांव पड़ जाएगा भारी