Mahakumbh: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज (21 जनवरी) को महाकुंभ में हिस्सा लिया. वह सुबह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पहुंचे. वहां एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह महाकुंभ में आने को लेकर काफी उत्साहित हैं. महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी ने कुंभ स्थल पर अलग-अलग जगहों पर जाकर पूजा अर्चना की. उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी और बेटे करण अदाणी और उनका परिवार भी कुंभ नगरी पहुंचे. अदाणी परिवार ने त्रिवेणी संगम के दूसरे तट पर जाकर पूजा की. उन्होंने बड़े हनुमान जी के भी दर्शन किए.

🔴 Watch LIVE : | महाकुंभ पहुंचे अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना करेंगे
— NDTV India (@ndtvindia) January 21, 2025
(@gautam_adani) | #MahaKumbhMela2025 | #Mahakumbh2025 https://t.co/AXZaJIcJpK
महाप्रसाद किचन पहुंचे गौतम अदाणी
गौतम अदाणी अपनी यात्रा के दौरान इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में शामिल हुए. महाकुंभ में पहुंचकर गौतम अदाणी ने इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद किचन का दौरा किया. इस किचन में हर दिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.

महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद गौतम अदाणी ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. महाकुंभ मेला क्षेत्र में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है. अदाणी ग्रुप वहां प्रतिदिन इस्कॉन के साथ मिलकर एक लाख श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण भी कर रहा है.

गीता प्रेस के माध्यम से 1 करोड़ लोगों को आरती संग्रह का वितरण
गौतम अदाणी कुंभ मेला में गीता प्रेस के शिविर भी गए जो अदाणी ग्रुप के सहयोग से महाकुंभ में 1 करोड़ आरती संग्रह का वितरण कर रहा है. अदाणी ग्रुप महाकुंभ में इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की अनवरत सेवा में जुटा हुआ है. इसके अलावा श्रद्धालुओं की मदद के लिए वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं.
महाकुंभ पहुंचे अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, संगम में करेंगे पूजा-अर्चना#GautamAdani | #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/4d7lbgA8aE
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 21, 2025
अदाणी समूह की पहल महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए न केवल मददगार बनी है, उनकी आध्यात्मिक यात्रा को भी बेहद खास बना रही है. महाकुंभ में अदाणी समूह की सहभागिता समाज सेवा और धर्म के प्रति समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है, जो श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें-: महाकुंभ में लाखों लोगों को मिलेगा फ्री खाना, अदाणी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर शुरू करेगा 'महाप्रसाद सेवा'