
AGM 2025 News: अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन्ड लिमिटेड और एनडीटीवी लिमिटेड की वार्षिक आम बैठक (AGM) में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने समूह के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले वर्ष अदाणी समूह ने मुश्किलों के बावजूद दमदार प्रदर्शन किया. गौतम अदाणी ने अपने संबोधन में अपनी मां को याद किया और बताया कि कैसे उनकी कही बात हमेशा मुश्किलों में उनका हौसला बढ़ाती है.
गौतम अदाणी ने कहा, "जब मैं युवा था तो मुझे याद है कि मेरी मां अक्सर कहती थीं, इतिहास ऐसे नाविकों को याद नहीं करता जो स्थिर पानी में नाव चलाते हैं, वो उन्हें याद करते हैं जिन्होंने भयंकर तूफ़ानों से लड़े और घर वापस लौटे...इसलिए कहते हैं, लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती."
उन्होंने कहा कि असल नेतृत्व की परीक्षा चुनौतियों में ही होती है. उन्होंने कहा, "हमने ठीक यही किया है. तूफ़ानों में घिरे होने के बाद और लगातार जांच के बावजूद अदाणी ग्रुप ने कभी हिम्मत नहीं हारी. बल्कि हमने साबित किया कि सच्चा नेतृत्व सूरज की रोशनी में तैयार नहीं होता, बल्कि ये संकट की आग में तैयार होता है."
पिछले साल भी आई थी चुनौती
गौतम अदाणी ने कहा कि पिछले वर्ष भी समूह के सामने एक बड़ी चुनौती आई थी. उन्होंने कहा, "पिछले साल भी हमारी हिम्मत की परीक्षा ली गई जब हमें अमेरिका के न्याय मंत्रालय और एसईसी के अदाणी ग्रीन एनर्जी से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ा. लेकिन सारे हंगामे के बावजूद अदाणी ग्रुप की ओर से किसी पर भी एफ़सीपीए के उल्लंघन और न्याय के मार्ग में बाधा डालने के लिए कोई आरोप दायर नहीं किया गया."
अदाणी ने कहा कि उनका समूह क़ानूनी प्रक्रिया में सहयोग कर रहा है और समूह के संचालन का तरीका वैश्विक स्तर का है जिसमें काम की शर्तों के पालन को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाता.
उपलब्धियां बताती हैं असली कहानी
गौतम अदाणी ने अफ़सोस जताया कि आज के दौर में किसी के बारे में भी नकारात्मक बातों का प्रचार ज़्यादा होता है. उन्होंने कहा, "हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जिसमें नकारात्मकता की आवाज़ अक्सर सच से ज़्यादा तेज़ सुनाई देती है. लेकिन
हमारी उपलब्धियां अलग कहानी कहती हैं. उथल-पुथल के वर्ष में भी हमारे राजस्व में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि, अभूतपूर्व विकास और ऐतिहासिक मुनाफ़ा हुआ. हम ऐसे समूह हैं जो असीमित सपने देखने का साहस करता है, और जिसे इस राष्ट्र से हर दिन संभावनाओं की ऊर्जा मिलती है."
गौतम अदाणी ने कहा कि समूह का मनोबल मज़बूत है और "मंज़िलें क्या हैं, रास्ता क्या है, हौसला हो तो फ़ासला क्या है."
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 में सभी क्षेत्रों में समूह का प्रदर्शन अच्छा रहा और अदाणी समूह ने केवल संख्या के मामले में वृद्धि नहीं की बल्कि अपना प्रभाव दिखाने के साथ परिवर्तन को प्रोत्साहित किया और राष्ट्र के प्रति अपने संकल्प को भी पूरा किया.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.