विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

Rajasthan: "कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष महाकुंभ पर बोलने से पहले माफी मांगे", डोटासरा के बयान पर सियासत! मंत्री खर्रा का पलटवार

Rajasthan Politics: नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि झूठ और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली इस कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और घोटालों की सारी हदें पार कर दी थी.

Rajasthan: "कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष महाकुंभ पर बोलने से पहले माफी मांगे", डोटासरा के बयान पर सियासत! मंत्री खर्रा का पलटवार

Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी को घेरा. इसके बाद भजनलाल सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भी पलटवार किया. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से माफी मांगने की भी बात कह दी. खर्रा ने कहा, "सिस्टम का गुड़-गोबर करने वाली कांग्रेस के मुंह से गुड गवर्नेंस की बातें अशोभनीय हैं. कांग्रेस के काले कारनामों को भूलाया नहीं जा सकता. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को महाकुंभ (Maha Kumbh) पर बोलने से पहले माफी मांगनी चाहिए." नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि झूठ और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली इस कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और घोटालों की सारी हदें पार कर दी थी.

डोटासरा ने कहा था- इनकी रील बनाने के चक्कर में लोग मर गए 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों के कुंभ में जाने की खबरों पर बयान दिया था. डोटासरा ने कहा था, "यह मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा का विषय नहीं है, बल्कि आस्था का विषय है. जाने वाले तो बिना चर्चा के जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक रमिला खड़िया जाकर आई हैं. भाजपा वाले कुंभ स्नान नहीं, बल्कि रील बनाने जा रहे हैं. इनकी रील बनाने के चक्कर में लोग मर गए हैं."

खड़गे के बयान पर मंत्री ने कांग्रेस को घेरा

खर्रा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने आपत्तिजनक बयानबाजी से करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाई है. यह कांग्रेस की सनातन परंपरा के खिलाफ मानसिकता को दर्शाता है.

यूडीएच राज्यमंत्री ने बयान दिया, "कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को महाकुंभ पर बोलने से पहले खड़गेजी के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस की सरकार मदहोशी में थी और लचर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश दुष्कर्म, महिला अत्याचार और साइबर क्राइम के मामलें में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया था. कांग्रेस के लोगों ने बिजली-पानी में भ्रष्टाचार कर आम जनता को लूटा." 

खर्रा ने बयान दिया, "कांग्रेस की सरकार मदहोशी में थी और लचर कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश दुष्कर्म, महिला अत्याचार और साइबर क्राइम के मामलें में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया था." 

खर्रा ने गिनाईं भजनलाल सरकार की उपलब्धियां

भजनलाल सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए खर्रा ने कहा कि हमारी सरकार ने पेपरलीक के खिलाफ जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. पेपरलीक माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा. साथ ही हमारी सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए भी स्पेशल टीम का गठन किया. 

यह भी पढ़ेंः "अब देखते हैं यह बम कब फूटता है", बजट सत्र से पहले किरोड़ी लाल मीणा पर डोटासरा का बड़ा बयान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close