Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में सेवर इलाके के लुधावई बड़ा हनुमान मंदिर के प्रमुख महंत पूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर रामदास महाराज का निधन हो गया. इस दुखद घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है. महंत जी का जीवन भक्ति त्याग करुणा और सनातन धर्म की सेवा में पूरी तरह समर्पित रहा. वे न सिर्फ एक संत थे बल्कि लाखों भक्तों के लिए आध्यात्मिक मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्रोत भी बने. उनके सान्निध्य से मिली सीख और आशीर्वाद हमेशा लोगों की यादों में ताजा रहेंगे.
सीएम भजन लाल शर्मा का भावुक श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा महंत रामदास महाराज को अपना गुरु मानते थे. वे हर गुरु पूर्णिमा पर परिवार सहित मंदिर आते और उनका आशीर्वाद लेते थे. निधन की खबर सुनकर सीएम शर्मा तुरंत मंदिर पहुंचे.
उन्होंने अंतिम संस्कार की रस्मों में हिस्सा लिया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे जयपुर लौट गए. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि कोई परेशानी न हो.
भक्तों का उमड़ा सैलाब
महंत जी के निधन से भरतपुर के लोग गहरे सदमे में हैं. उनके अनुयायी और चाहने वाले बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. हर कोई उनके योगदान को याद कर भावुक हो रहा है.
परमात्मा से प्रार्थना है कि इस पुण्यात्मा को अपने चरणों में जगह दें और शोकग्रस्त शिष्यों भक्तों तथा प्रशंसकों को यह दुख सहने की ताकत प्रदान करें. महंत रामदास महाराज जैसे संतों का जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है जो हमें उनकी शिक्षाओं पर चलने की याद दिलाता है.
यह भी पढ़ें- Sikar News: सीकर को संभाग को नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग, लोगों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन