Pune News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) और उनके साथ विमान में सवार 4 अन्य लोगों की बुधवार सुबह बारामती प्लेन क्रैश (Baramati Plane Crash) में मौत हो गई है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस खबर की पुष्टि की है.
कैसे हुई दुर्घटना?
विमानन विभाग की 'अकरेंस रिपोर्ट' के अनुसार, ऑपरेटर VSR का लियरजेट 45 (Learjet 45) विमान, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था, बुधवार सुबह 8:00 बजे मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुआ था. करीब 8:45 बजे जब विमान बारामती में लैंड करने वाला था, तभी पायलट ने नियंत्रण खो दिया और विमान क्रैश हो गया. घटनास्थल से आई तस्वीरों में विमान का मलबा, आग की लपटें और काला धुआं दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोग सबसे पहले मदद के लिए पहुंचे, जिसके बाद एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीम ने कमान संभाली.
इस विमान में कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें से किसी के भी जीवित बचने की सूचना नहीं है. मृतकों में अजित पवार के अलावा, उनके एक निजी सुरक्षा अधिकारी, एक अटेंडेंट और दो चालक दल के सदस्य (पायलट-इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर) शामिल हैं.
चुनावी जनसभा के लिए जा रहे थे 'दादा'
अजित पवार जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनावों के सिलसिले में अपने गृह क्षेत्र बारामती के दौरे पर जा रहे थे, जहां उनकी 4 चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित थीं. इस दुखद खबर के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है. उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ पवार और चचेरी बहन सुप्रिया सुले दिल्ली से सीधे बारामती के लिए रवाना हो गए हैं.
पुणे एसपी और DGCA की कार्रवाई
पुणे के पुलिस अधीक्षक (SP) के अनुसार, तीन शवों को बारामती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. DGCA की एक विशेष टीम जांच के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या खराब मौसम की वजह से.
फडणवीस-शिंदे के कार्यक्रम बदले
इस हादसे के तुरंत बाद महाराष्ट्र प्रशासन ने अन्य वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की संयुक्त जनसभा का स्थल 'ढोकी' से बदलकर 'सांजा' कर दिया गया है. तकनीकी निरीक्षण में पाया गया कि ढोकी में हेलीकॉप्टर लैंडिंग में सुरक्षा जोखिम हो सकते थे. बारामती हादसे के बाद प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है.
कांग्रेस ने की जांच की मांग
उधर, नागपुर से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नितिन राउत ने इस घटना की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने राजनेताओं से अपील की है कि वे छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों के जरिए एक दिन में कई रैलियां करने के जोखिम से बचें.
ये भी पढ़ें:- बारामती में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश, लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा