विज्ञापन

मालवीया की वापसी पर कांग्रेस हाईकमान की मुहर, अनुशासन समिति की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया फैसला

हालांकि महेंद्रजीत सिंह मालवीया तो 11 जनवरी को ही कांग्रेस में वापसी कही थी. इसके बाद अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान ने फैसला लिया.

मालवीया की वापसी पर कांग्रेस हाईकमान की मुहर, अनुशासन समिति की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया फैसला
महेंद्रजीत सिंह मालवीया

वागड़ के दिग्गज कांग्रेस नेताओं में शुमार रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीया की कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर वापसी हो गई है. एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) की मंजूरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुहर के बाद राजस्थान कांग्रेस ने औपचारिक ऐलान किया. हालांकि महेंद्रजीत सिंह मालवीया तो 11 जनवरी को ही कांग्रेस पार्टी में वापसी की बात कह चुके थे. इसके बाद पार्टी को निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने और मालवीया की वापसी को औपचारिक अमली जामा पहनाने में 5 दिन का समय लगा. साल 2024 में ही मालवीया ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.

गहलोत से चर्चा के बाद रंधावा से की थी मुलाकात

इससे पहले मालवीया 11 जनवरी को जयपुर आए थे और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात की. उन्होंने रंधावा के सामने कांग्रेस में वापसी की इच्छा जाहिर की थी. इस दौरान पीएससी के गोविंद डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी साथ थे. प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद मालवीय ने मीडिया से कहा था कि वह कांग्रेस पार्टी में वापस आ गए हैं. इससे पहले, मालवीय ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा कर चुके थे.

आंजना की अध्यक्षता में समिति ने सौंपी रिपोर्ट

इसके बाद गोविंद डोटासरा ने यह मामला पार्टी की अनुशासन समिति को भेज दिया था. शुक्रवार (16 जनवरी) को अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना की अगुवाई में शकुंतला रावत, विनोद गोठवाल और हाकम अली ने मीटिंग की. कमेटी ने मालवीया की कांग्रेस में वापसी के आवेदन पर विचार मंथन किया और रिपोर्ट पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा को सौंप दी.

यह भी पढ़ेंः महेंद्रजीत मालवीया समेत 6 नेताओं की होगी घर वापसी, कांग्रेस की अनुशासन समिति बैठक ने दिया फीडबैक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close