
Rajasthan News: कांग्रेस से 40 साल का नाता तोड़कर आदिवासी समाज के कद्दावर नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया भाजपा में शामिल हो गए हैं. सोमवार को भाजपा कार्यालय में उन्होंने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और भाजपा के अन्य बड़े नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.
कई दिनों की उहापोह की स्थिति के बाद तस्वीर अब साफ हो गई है और आज मालवीय ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर कमल का दामन थाम लिया है. इससे पूर्व मालवीय ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच कल रात को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जोधपुर हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात की. इसके बाद आज सुबह वह दिल्ली से जयपुर आये थे.
महेंद्रजीत सिंह मालवीय का सियासी सफर
मालवीय का राजनीतिक करियर बहुत ही रोचक रहा है. वो एक बार सांसद भी रहे चुके हैं. राजस्थान कांग्रेस में पूर्व उपाध्यक्ष मालवीय प्रधान, जिला प्रमुख, सांसद, विधायक और दो बार कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा आदिवासी कांग्रेस सेल के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
संगठन में भी मालवीय का लंबा अनुभव रहा है. बागीदौरा विधानसभा से लगातार तीन बार से विधायक मालवीय का कद मानगढ़ धाम में हुई राहुल गांधी की सभा के बाद बढ़ा है. मालवीय ने सरपंच से अपने सियासी करियर का आगाज किया था. इसके बाद वो एक-एक पायदान चढ़ते हुए विधायक, सांसद, मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेंबर तक बने. अब इनके भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है.