कोहरे के कारण अजमेर में बड़ा हादसा, हादसे की शिकार हुई स्कूल बस, 40 बच्चे जख्मी, दो की मौत

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मौसम में बड़ा बदलाव आया है. अलसुबह घना कोहरा छाया रहता है. इससे हादसों की संख्या भी बढ़ गई है. शनिवार को अजमेर में कोहरे के कारण एक स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अजमेर में हादसे के बाद बिखड़े पड़े स्कूली बच्चों के बैग.

Ajmer News: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल रहा है. शुक्रवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक पहुंच गया था. गिरते तापमान के साथ-साथ सुबह-सुबह हाईवे पर घना कोहरा छाया रहता है. इस कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जो हादसे का कारण बनता है. शनिवार को कोहरे के कारण अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक स्कूल बस हादसे की शिकार हो गई. इस हादसे में 40 बच्चे घायल हो गए. जबकि दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक स्कूली बच्चा जबकि एक ड्राइवर शामिल हैं. 

हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़.

मिली जानकारी के अनुसार अजमेर में कोहरे के चलते स्कूल की बाल वाहिनी बस और प्राइवेट बस में जबरदस्त टक्कर हो गई.  इस हादसे में 40 स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में लाया गया. 

Advertisement
हादसे की सूचना पर पहुंचे मौके पर पूर्व विधायक गोपाल बाहेती भी पहुंचे. वहीं संबंधित पुलिस भी मौके पर मौजूद है. 



स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की शिकार हुई स्कूली बस में 40 बच्चे सवार थे. हादसे में सभी घायल बताए जा रहे हैं.  जबकि प्राइवेट बस में भी कई यात्री सवार थे. यात्री शनिवार अल सुबह जबरदस्त कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. जिस कारण यह हादसा हुआ.  

Advertisement

हादसे में क्षतिग्रस्त बस.

कोहरे के कारण दोनों बसों के ड्राइवर गुमराह हुए. इससे आमने-सामने की भिड़ंत हुई. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कुछ घायलों को पहुंचाया गया है. जहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ घायलों का इलाज कर रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल जिम 6 स्कूली बच्चे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - चूरू के सरदारशहर में हुआ भीषण सड़क हादसा,तीन बच्चों समेत 4 की मौत, 5 घायल