विज्ञापन

Makar Sankranti Special: राजस्थान की बेटी ने पतंग पर उकेर दिया भारतीय संस्कृति, खूब हो रही है इसकी चर्चा

Unique Kites Decoration: राजस्थान की वैदेही ने एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भरतीय संस्कृति के कई रुप को पतंग पर उकेरकर सबको हैरान कर दिया. साथ ही उन्होंने देशभर में राजस्थान का नाम रौशन कर दिया है.

Makar Sankranti Special: राजस्थान की बेटी ने पतंग पर उकेर दिया भारतीय संस्कृति, खूब हो रही है इसकी चर्चा
अपनी बनाई हुई पतंग के साथ राजस्थान की वैदेही

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का जिक्र आते ही सबके दिमाग में पतंगबाजी का ख्याल आ जाता है. राजस्थान में मकर सक्रांति के मौके पर होने वाली पतंगबाजी इस त्योहार को और बड़ा बना देती है. क्योंकि इस दिन पूरा राजस्थान एक रंग में नजर आता है और प्रदेश में विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ पतंगबाजी करते नजर आते हैं. मकर संक्रांति और पतंगबाजी के इंतजार के बीच डीडवाना जिले के कुचामन की वैदेही मांधनिया ने कुछ ऐसा कर डाला है, जिनकी चर्चा हर तरफ हो रही है. बता दें कि मकर सक्रांति के मौके पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन नागपुर ने क्षितिजा कार्यक्रम के अंतर्गत पतंग सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया.

बैदेही ने दिया पतंग को नया रूप

कुचामन सिटी की रहने वाली वैदेही मांधनिया ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया. वैदेही मानधनियां ने अपनी कला से पतंग को एक नया रूप दे दिया. वैदेही ने पतंग पर हिन्दू मुस्लिम एकता, भारतीय सेना, राष्ट्रीय पक्षी, ताज महल, इण्डिया गेट, पर्यावरण और विभिन्न राष्ट्रीय चिह्न बनाकर पतंग को नया रूप दे दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में वैदेही का बेहतर प्रदर्शन

इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में वैदेही ने दूसरा स्थान प्राप्त कुचामन का नाम देशभर रोशन किया. भगवान राम की पेंटिंग बनाकर आई थी चर्चा में वैदेही माँधनिया ने एक साल पहले अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्राण स्थापना के मौके पर रंगोली से भगवान राम का चित्र हूबहू बना दिया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. उस समय वैदेही ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें- जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें किराया और बस का पूरा शेड्यूल

पैसे के लिए पहले लगाते थे आग, फिर खुद ही बुझाने पहुंचते थे फायर स्टेशन के कर्मचारी, गिरफ्तारी के बाद खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close