विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2025

Rajasthan: कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, हो सकते हैं बड़े बदलाव, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले 

Rajasthan Congress: इस बैठक के ज़रिए कांग्रेस हाईकमान यह संदेश देना चाहता है कि 2028 की तैयारी अब फील्ड लेवल से शुरू हो चुकी है, और संगठन में जो भी कमजोर कड़ी होगी, उसे या तो मज़बूत किया जाएगा या बदला जाएगा.

Rajasthan: कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, हो सकते हैं बड़े बदलाव, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले 
फाइल फोटो
NDTV

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक सुधारों की दिशा में बैठकों का दौर जारी है. पार्टी के प्रदेश संगठन की समीक्षा को लेकर कल मंगलवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी भवन में बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा करेंगे. बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, और तीनों सह-प्रभारी मौजूद रहेंगे.

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक अब तक मिले संगठनात्मक फीडबैक की गहन समीक्षा और कांग्रेस संगठन को मज़बूत करने की रणनीति तय करने के लिए की जा रही है. बीते कुछ महीनों में राजस्थान कांग्रेस की गतिविधियों में सुस्ती और जमीनी स्तर पर समन्वय की कमी को लेकर कई शिकायतें मिली हैं.

कांग्रेस की आंतरिक सर्जरी जैसे कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं

बैठक में ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन की हालत, नियुक्त समन्वयकों की सक्रियता, और बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि बैठक में राजस्थान कांग्रेस की आंतरिक सर्जरी जैसे कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. हाल ही में जयपुर में हुई बैठकों में पीसीसी चीफ ने संगठन में निष्क्रिय ब्लॉक अध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्ट संकेत दे दिया था कि आलाकमान अब ढीले रवैये को बर्दाश्त नहीं करेगा.

इस बैठक के ज़रिए कांग्रेस हाईकमान यह संदेश देना चाहता है कि 2028 की तैयारी अब फील्ड लेवल से शुरू हो चुकी है, और संगठन में जो भी कमजोर कड़ी होगी, उसे या तो मज़बूत किया जाएगा या बदला जाएगा.

यह भी पढ़ें- भरतपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक को 5 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close