
Rajasthan News: महाराष्ट्र में प्रवासी लोगों के साथ भाषा के आधार पर मारपीट का मामला लगातार सामने आ रहा है. जिन लोगों को मराठी भाषा नहीं आती है उनके साथ बदसलूकी की जा रही है. महाराष्ट्र से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राजस्थान के रहने वाले प्रवासी भी इस दुर्व्यवहार का शिकार हो रहे हैं. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने भी महाराष्ट्र में हो रहे कृत्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी विधायक ने इस मामले के खिलाफ अपनी बात रखे हैं. वहीं सीएम देवेंद्र फड़नवीस को चिट्ठी लिखी गई है.
राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री एवं पाली जिले के बाली से वर्तमान विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत मंगलवार को सीकर पहुंचे थे. राणावत ने NDTV से विशेष बातचीत करते हुए पिछले दिनों महाराष्ट्र में मराठी भाषा नहीं बोलने को लेकर राजस्थानी प्रवासी व्यवसाई पर हो रहे हमले को लेकर चिंता जताई.
पाली के निवासी के साथ बदसलूकी
राणावत ने कहा कि हाल ही में चार-पांच दिन पहले महाराष्ट्र में जो घटना हुई है उसमें पाली जिले के ही रहने वाले मांगीलाल चौधरी भी शिकार हुए हैं. उनके साथ कुछ लोगों ने मराठी नहीं बोलने पर अचानक हाथापाई करते हुए मारपीट की. जिसके चलते मारवाड़ व राजस्थान सहित देश के प्रवासी चिंतित है. पूर्व मंत्री एवं विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि मैंने भी इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है. जिसमें प्रवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए मामूली सी बात को लेकर और मराठी नहीं बोलने को लेकर हुई मारपीट में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के कई प्रवासी कई पीढियां से महाराष्ट्र में रहते हैं और उनका जन्म स्थान भी वही रहा है. वहीं पूरे भारत से भी बड़ी संख्या में लोग कामकाज के लिए महाराष्ट्र जा रहे हैं. ऐसे में उन सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए ताकि इस तरह की घटनाएं वापस नहीं हो. राणावत ने कहा कि सरकार भी इसको लेकर चिंतित है. राजस्थान के प्रवासीयों को भी समय-समय पर सरकार की ओर से भी आमंत्रित किया जाता है और चुनाव के समय लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाने के लिए भी प्रवासी राजस्थान आते हैं.
सीएम से हुई महाराष्ट्र मामले पर चर्चा
रणावत ने कहा कि महाराष्ट्र में राजस्थानी लोगों के साथ हुई मारपीट मामले में मुख्यमंत्री से भी चर्चा की गई है. राजस्थान के भजनलाल शर्मा ने भी आश्वासन दिया है कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस बारे में बातचीत करेंगे ताकि प्रवासी लोगों के साथ इस तरह की घटना वापस नहीं हो. महाराष्ट्र में राजस्थानी लोगों पर हुई मारपीट मामले प्रायोजित या अकस्मात हुई घटना के सवाल पर बोलते हुए राणावत ने कहा कि इस बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जो भी घटना हुई है वह काफी निंदनीय है.
यह भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा के जीभ काटने वाले बयान पर ओम प्रकाश हुडला बोले- 'किसी की औकात नहीं जो जीभ काट सके'