खनन परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, SDM को ज्ञापन सौंपकर दी अनोदलन की चेतावनी  

राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में ग्रामीणों ने प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसमें जमीन, जंगल और पानी के स्रोतों को नुकसान की आशंका जताते हुए उन्होंने परियोजना रद्द करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में ग्रामीणों ने प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Rajasthan News: राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रस्तावित खनन परियोजना के खिलाफ उपखंड कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर परियोजना को रद्द करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि यह परियोजना उनकी जमीन, जंगल और पानी के स्रोतों को नुकसान पहुंचाएगी.

जमीन और आजीविका पर खतरा

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि खनन परियोजना से इलाके का पर्यावरण बिगड़ेगा. जंगल नष्ट होंगे, पानी के स्रोत सूख सकते हैं और उनकी खेती की जमीन छिन सकती है. कई ग्रामीणों ने डर जताया कि उन्हें अपने घर और गांव छोड़ने पड़ सकते हैं.

एक ग्रामीण रामलाल ने कहा, "हमारी जमीन हमारी जिंदगी है. खनन शुरू हुआ तो हमारा सब कुछ खत्म हो जाएगा." ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि उनकी बात सुनी जाए और परियोजना को तुरंत रोका जाए.

एसडीएम ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन 

उपखंड अधिकारी नरेंद्र जांगिड़ ने ग्रामीणों से बात की और उनकी चिंताओं को गंभीरता से सुना. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी ग्रामीण की जमीन या घर के लिए कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है. एसडीएम ने कहा, "हम जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं. कोई भी फैसला लेने से पहले ग्रामीणों की राय ली जाएगी." उन्होंने ग्रामीणों के ज्ञापन को वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजने का वादा किया और शांति बनाए रखने की अपील की.

Advertisement

बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और ग्रामीण एसडीएम के जवाब से कुछ हद तक संतुष्ट दिखे. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी जमीन और पर्यावरण की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे.

यह भी पढ़ें- 'सिद्ध पुरुष' निकला पाकिस्तानी जासूस, BSF के जवान का नाम... जांच एजेंसी की पूछताछ में खुले राज