विज्ञापन

'सिद्ध पुरुष' निकला पाकिस्तानी जासूस, BSF के जवान का नाम... जांच एजेंसी की पूछताछ में खुले राज

मंगत सिंह ने खुद को ‘तांत्रिक’ बताकर लोगों के दुख दूर करने का दावा किया, लेकिन असल में वह हनी ट्रैप और पैसों के लालच में पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था. 

'सिद्ध पुरुष' निकला पाकिस्तानी जासूस, BSF के जवान का नाम... जांच एजेंसी की पूछताछ में खुले राज
'सिद्ध पुरुष' निकला पाकिस्तानी जासूस

राजस्थान इंटेलिजेंस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार मंगत सिंह उर्फ ‘सिद्ध पुरुष' को जयपुर सीजेएम कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) में जेल भेज दिया है. तीन दिन की रिमांड के दौरान इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उससे गहराई से पूछताछ की, जिसमें BSF के एक जवान का नाम भी सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, व्हाट्सएप के नोडल ऑफिसर को भी एक नोट लिखा गया है, ताकि विदेशी कनेक्शन और चैट की तकनीकी जांच की जा सके.

खुद को तांत्रिक बताता था मंगत सिंह

इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार, मंगत सिंह ने खुद को ‘तांत्रिक' बताकर लोगों के दुख दूर करने का दावा किया, लेकिन असल में वह हनी ट्रैप और पैसों के लालच में पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था. जांच में सामने आया कि जिन आईडी से संपर्क हुआ, वे ‘ईशा शर्मा' और ‘एशिया बॉस' के नाम से चल रही थीं. जिनके IP एड्रेस पाकिस्तान से जुड़े मिले हैं.

बेहद संवेदनशील मामला- पुलिस

कई पेमेंट स्क्रीनशॉट भी मंगत सिंह के मोबाइल से बरामद हुए हैं. इंटेलिजेंस का कहना है कि ईशा बॉस का असली अस्तित्व अभी साफ नहीं, पर उसके जरिए कई भारतीयों को टारगेट किया गया था. स्पेशल पी. सुदेश कुमार के मुताबिक “मामला बेहद संवेदनशील है, मंगत सिंह को फिलहाल जेल भेजा गया है. जरूरत पड़ने पर दोबारा रिमांड मांगी जाएगी.

"फिलहाल राजस्थान इंटेलिजेंस और सीआईडी ने कई संदिग्धों को सर्विलांस पर लिया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है. यह पहला मामला है, जब अलवर से जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी हुई है, हालांकि जैसलमेर और जोधपुर बॉर्डर पर ऐसे कई केस पहले भी सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

ऑपरेशन स‍िंदूर के बाद पाक‍िस्‍तान सक्रिय, जासूसों को कर रहा वेल ट्रेंड; इंटेल‍िजेंस ने क‍िए कई खुलासे

ISI जासूस हनीफ खान को 4 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा, 'ऑपरेशन सिंदूर' के राज बेचने का लगा गंभीर आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close