विज्ञापन

'मंत्री जी! रास्ते में शराब की दुकान है, स्कूल जाने से डर लगता है' हीरालाल नागर से छात्राओं ने की शिकायत 

मंत्री नागर ने मौके पर ही अवैध शराब की दुकान हटाने के निर्देश दिए. जांच में पता चला कि शराब ठेकेदार के पास गांव में दुकान का लाइसेंस तो है, लेकिन उसने गोदाम के नाम पर हाइवे पर भी एक और दुकान खोल रखी थी.

'मंत्री जी! रास्ते में शराब की दुकान है, स्कूल जाने से डर लगता है' हीरालाल नागर से छात्राओं ने की शिकायत 

Rajasthan News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को कोटा के सिमलिया क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान जब वे ग्राम “चार” पहुंचे, तो वहां की छात्राओं ने उनसे एक गंभीर समस्या साझा की. छात्राओं ने मंत्री नागर को लिखित शिकायत देकर बताया कि स्कूल जाने वाले रास्ते में अवैध शराब की दुकान है, जिससे उन्हें हर दिन डर लगता है.

ग्राम चौपाल में जनसंवाद के दौरान छात्रा जाह्नवी कुमावत, सीमा कुमावत, पंखुड़ी राठौर, ऋषिका मीणा सहित कई छात्राओं और महिलाओं ने मंत्री नागर को बताया कि गांव में शराब की दुकान के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. इससे छात्राओं को स्कूल जाने में भय महसूस होता है. उनकी शिकायत पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने तुरंत सिमलिया एसएचओ सुरेश कुमार शर्मा को बुलाकर जानकारी ली.

मंत्री नागर ने मौके पर ही अवैध शराब की दुकान हटाने के निर्देश दिए. जांच में पता चला कि शराब ठेकेदार के पास गांव में दुकान का लाइसेंस तो है, लेकिन उसने गोदाम के नाम पर हाइवे पर भी एक और दुकान खोल रखी थी. इस पर मंत्री नागर ने उचित जांच के बाद दोषी पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी से भी पूरे मामले में बातचीत कर सख्त कार्रवाई करने को कहा.

यह भी पढ़ें- CMHO दफ्तर बना फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों का कारखाना, 6 साल में बने 5,177 फर्जी सर्टिफिकेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close