Bhilwara ATM Loot: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक मुस्तैदी सख्त है. लेकिन इसके बाद भी अपराधी वारदातों को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. ताजा मामला भीलवाड़ा से सामने आया है. जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक एटीएम मशीन का कैश बॉक्स उखाड़ लिया. सुबह मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया. बदमाशों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद करने के बाद मशीन को गैस कटर से काटा और इसमें रखे 14 लाख 70 हजार की नक़दी लेकर भाग निकले. वारदात का पता लगने के बाद बैंक स्टॉफ में हलचल मच गई है.
हाईवे पर स्थित पीएनबी के एटीएम को बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर नितिन स्पिनर्स के निकट पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बीती रात बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं होने के चलते बेखौफ बदमाशों ने यहां सीसीटीवी केमरों को बंद किया फिर गैस कटर से एटीएम मशीन के कैश बॉक्स को काट कर नकदी ले कर भाग निकले.
शुरुआती जानकारी में 14.70 लाख की चोरी की बात
सुबह एटीएम टूटा देख लोगों ने हमीरगढ़ पुलिस व बैंक अधिकारियों को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस के साथ ही बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एटीएम से 14 लाख 70 हजार रुपये लूटने की जानकारी सामने आ रही है. बताया गया है कि सोमवार को ही एटीएम मशीन में रुपये डाले गये थे.
आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही पुलिस
फ़िलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल मामले की जाँच में जुटी है. एटीएम से चोरी हुई नकदी के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी सामनेन नहीं आई है. बैंक से मिलान के बाद आधिकारिक रकम की जानकारी सामने आएगी. सिटी सीओ देशराज ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.
यह भी पढ़ें - अजमेर में दिनदहाड़े बैंक से 4 लाख की लूट, बंदूक की नोक पर कर्मियों को बधंक बना लूटी राशि