Miss Universe 2025 Winner: 74वें मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन का फाइनल शुक्रवार को थाईलैंड के नंतबुरी के पाक्रिट में इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में हुआ. जिसमें मिस मैक्सिको फातिमा बॉश (Miss Mexico Fatima Bosch) को मिस यूनिवर्स 2025(Miss universe 2025) का विनर घोषित किया गया. फर्स्ट रनर-अप मिस थाईलैंड रहीं. वहीं, भारत की तरफ से राजस्थान की मनिका ने इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था, लेकिन वह टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना पाईं और स्विमसूट राउंड के बाद बाहर हो गईं.
मिस मेक्सिको को पेजेंट डायरेक्टर ने कहा था ‘डंबहेड'
4 नवंबर को सैशिंग सेरेमनी (Sashing Ceremony) के दौरान मिस यूनिवर्स 2025 की विजेता फातिमा बॉश का थाईलैंड के पेजेंट डायरेक्टर नवात इत्साराग्रिसिल से एक गंभीर विवाद हो गया था. डायरेक्टर ने फातिमा को थाईलैंड को प्रमोट करने वाली पोस्ट न डालने पर सार्वजनिक रूप से 'डम्बहेड' (बेवकूफ) कहकर डांटा था, जिसके बाद फातिमा ने मौके पर ही विरोध करते हुए डायरेक्टर से कहा कि वे महिला का सम्मान नहीं कर रहे हैं. इसके बाद डायरेक्टर ने सुरक्षाकर्मियों को बुलाया, और उन्हें बाहर निकलने का कह दिया. इस अपमान के बाद फातिमा बॉश और मिस यूनिवर्स 2024 समेत कई अन्य प्रतियोगियों ने विरोधस्वरूप इवेंट को बीच में ही छोड़ दिया.
कौन है फातिमा बॉश
25 साल की फातिमा बॉश फर्नांडीज मैक्सिको के टैबास्को स्टेट के सेंटियागो डी टीपा शहर की रहने वाली हैं. वह टैबास्को की पहली मिस यूनिवर्स मेक्सिको हैं, जिन्हें 13 सितंबर 2025 को ग्वाडालाजारा में क्राउन पहनाया गया था. फातिमा में मैक्सिको की आइबेरो-अमेरिकानो यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की फिर इटली के मिलान में NABA एकेडमी गईं और बाद में यूएस के लिंडन इंस्टीट्यूट से एडवांस कोर्स किया. वह एक मॉडल और डिजाइनर हैं. 2018 में टैबास्को में ‘फ्लोर डी ओरो'का टाइटल जीता, जो उनके लोकल करियर की शुरुआत थी.
यह भी पढ़ें: Miss Universe 2025: मनिका विश्कर्मा का सफर खत्म, टॉप 30 में आने के बाद क्यों हुई बाहर?