
Mock Drill: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार आतंक पर और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. वहीं किसी भी तरह के हमले को सभी लोगों में जागरुकता होनी चाहिए, ऐसे में 7 मई को 29 राज्यों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करना का निर्देश दिया है. राजस्थान में भी मॉक ड्रिल के निर्देश दिये गए हैं. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई. वहीं राज्य के अन्य खतरों के लिए आम लोग से लेकर सभी विभाग सजग हो इसके लिए भी मॉक ड्रिल किया जा रहा है.
राजस्थान के डूंगरपुर शहर में आग के खतरे को लेकर मॉक ड्रिल किया गया, जिससे शहर में हड़कंप मच गया. वहीं आश्चर्य की बात यह है कि इस मॉक ड्रिल के दौरान भी एंबुलेंस आधे घंटे लेट पहुंची.
2 किलो मीटर दूर एंबुलेंस आधे घंटे लेट पहुंची
डूंगरपुर शहर के सिंटेक्स मिल में आग की खबर के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस से लेकर प्रशासन सभी अलर्ट हो गए. अधिकारी से लेकर कर्मचारी मौके पर पहुंचने लगे. कोतवाली थाने की चेतक पुलिस सबसे पहले पहुंच गई. सिंटेक्स के ठीक सामने ही नगर परिषद का फायर स्टेशन है. जहां से फायर ब्रिगेड को आने में 5 मिनट का वक्त लगा. वहीं आग लगने जैसी घटना के बाद भी करीब आधे घंटे लेट 108 एंबुलेंस पहुंची. 2 किमी दूर पुलिस लाइन से 108 एम्बुलेस को आने में आधे घंटे का समय लग गया. हालांकि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा था तो लोगों ने राहत की सांस ली.
कलेक्टर ने हर विभआग के अप्रोच टीम को नोट किया
कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को फायर को लेकर मॉक ड्रिल की गई.मौके पर पहुंचने वाले विभाग ओर अधिकारियों की लिस्ट भी प्रशासन की ओर से तैयार की गई. कलेक्टर ने सभी विभागों को आपातकालीन सेवा में अलर्ट रहने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि किसी भी तरह की घटना में विभाग अलर्ट रहे और तुरंत मौके पर जाकर राहत पहुंचाने का काम करें. इधर कलेक्टर ने बताया की मॉक ड्रिल में विभागों के अप्रोच टाइम को नोट किया गया है. जो भी कमी मॉक ड्रिल में रही है उसे दूर किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Mock Drill Rajasthan: राजस्थान के 18 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल, तेज आवाज में बजेगा सायरन, जानें आपको क्या करना है?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.