
Mother Climbed on Tank in Gangapur City: अपने बच्चों के खुशहाली के लिए मां कितना कष्ट उठाती है. इसका एक बड़ा उदाहरण राजस्थान से निकलकर सामाने आया है. जहां एक बीमार बेटे के इलाज के लिए एक मजबूर मां पानी की टंकी पर चढ़ गई. गंगापुर सिटी में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बामनवास पंचायत समिति के पास स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गई. स्थानीय प्रशासन महिला को सकुशल नीचे उतरने के लिए समझाइश की कवायद में जुटा हुआ है. घटना गंगापुर सिटी के बामनवास कस्बे की है.
बेटे के इलाज के लिए टंकी पर चढ़ी महिला
जानकारी में सामने आया है कि बंदाबड़ा निवासी महिला सुनीता मीणा का बेटा अमन मीणा (18) लंबे समय से डीएमडी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम के बीमारी से पीड़ित है. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक महिला के बेटे को एक विशेष प्रकार की बीमारी है. इसके इलाज के लिए विदेश से 17 करोड़ रुपये का टीका आवश्यक बताया जा रहा है. महिला ने पहले राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिनिधियों से गुहार लगाकर अपने बेटे की इलाज की मांग कर चुकी है.
महिला को नीचे उतारने के प्रयास नाकाम
लंबे समय से अपने बेटे के इलाज की गुहार लगा रही मां आज पानी की टंकी पर चढ़ गई. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम अंशुल सिंह, डीएसपी संतराम मीना के नेतृत्व में बामनवास प्रशासन मौके पर पहुंचा. मौके पर एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई. फिलहाल स्थानीय प्रशासन महिला को सकुशल नीचे उतरने के प्रयास में जुटा हुआ है.
प्रशासनिक सूचना के बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं. हालांकि लगभग महिला को नीचे उतारने के प्रयास अब तक नाकाफी साबित हुए हैं. महिला अपने बीमार बेटे के इलाज की व्यवस्था के बाद ही नीचे उतरने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में सूर्य तिलक का साक्षी बनने के लिए बाइक से तय किया जोधपुर से अयोध्या का सफर, 62 के उम्र में जज्बा बरकरार