
Sanjan Jatav viral video: राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव का जिला कार्यालय में एक बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CHMO) को डांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
CHMO को मीटिंग में मोबाइल फोन चलाते बिफरी सांसद
यह घटना जिला प्रशासन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक के दौरान हुई. सांसद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CHMO) गौरव कपूर को बैठक के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखा और उन्हें कड़ी फटकार लगाई. वह इतनी नाराज़ हुईं कि उन्होंने सीएमएचओ को बैठक से बाहर जाने को भी कह दिया.
CHMO को याद दिलाई लापरवाही
अपने गुस्से पर काबू पाते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही के तमाम मामले गिनाए. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फ़ोन करके बताया कि एक बच्चे को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया.
सीएमओ ने नहीं उठाया था सांसद का फोन
यह घटना तब हुई जब सांसद संजना जाटव के निजी सहायक (PA) ने एक बच्चे को ऑक्सीजन न मिलने की समस्या को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौरव कपूर को बार-बार फ़ोन और मैसेज किए, लेकिन सीएमओ ने कोई जवाब नहीं दिया. जब उन्होंने बैठक के दौरान उन्हें फ़ोन इस्तेमाल करते देखा, तो वे बहुत नाराज़ हो गए.
डॉक्टर को फटकार के बाद दी नसीहत
साथ ही, उन्होंने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों को भगवान माना जाता है, लेकिन नतीजा ऐसा होता है कि वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते. अपने बचाव में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौरव कपूर ने बताया कि उन्हें कई फोन कॉल आते हैं, जिनमें से कुछ जरूरी होते हैं, इसलिए उन्हें उनका जवाब देना पड़ता है. इस पर सांसद ने जवाब दिया कि उन्हें भी कई फोन कॉल आते हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे भविष्य में सभी कॉल का जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें: Ajmer News: अजमेर शरीफ में लगेगेCCTV कैमरे, विरोध करने पर कोर्ट ने दिया कानूनी कार्रवाई का आदेश
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.