विज्ञापन

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा टूटी! 82 KM का घेरा फांदकर सड़क पर आई बाघिन 'कनकटी', 5 टीमें अलर्ट

बाघिन 'कनकटी' का सुरक्षित एनक्लोजर से बाहर निकलना MHTR प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. इतने बड़े एनक्लोजर की बाड़बंदी (Fencing) के बावजूद बाघिन का बाहर आना, यह दर्शाता है कि फेंसिंग में कहीं न कहीं बड़ी खामी है, जिसे वन्यजीव विभाग को तुरंत ठीक करना होगा.

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की सुरक्षा टूटी! 82 KM का घेरा फांदकर सड़क पर आई बाघिन 'कनकटी', 5 टीमें अलर्ट
कोटा में NH-52 पर दहशत, बाघिन कनकटी ने सड़क पार की; वन विभाग में मचा हड़कंप
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा स्थित मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (MHTR) में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रिजर्व की एक बाघिन 'कनकटी' 82 वर्ग किलोमीटर के अति-सुरक्षित एनक्लोजर (बाड़े) को पार करके बाहर निकल आई. बाघिन ने व्यस्त नेशनल हाईवे-52 को पार किया और रिजर्व क्षेत्र के दूसरे हिस्से में चली गई. भटवाड़ा गांव के पास सड़क पर बाघिन को अचानक देखकर राहगीर दहशत में आ गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग को फोन मिलकार इसकी जानकारी दे दी. सूचना मिलते ही डीसीएफ (DCF) और सीसीएफ (CCF) स्तर के अधिकारी वाली वन विभाग की 5 टीमें मौके पर पहुंच गईं और आसपास के गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया.

'कनकटी' ने कैसे तोड़ा 82 KM का सुरक्षा घेरा?

मुकुंदरा टाइगर रिजर्व (MHTR) प्रबंधन के लिए यह एक बड़ी चुनौती है. 82 वर्ग किलोमीटर का यह एनक्लोजर बाघों की सुरक्षा और उनके प्रजनन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था, जिसकी सुरक्षा अत्यंत कड़ी मानी जाती है. बाघिन 'कनकटी' ने इसे पार करके इंसानी आबादी के करीब मूवमेंट किया. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के डीएफओ (DFO) एस मुथु ने बाघिन के इस मूवमेंट की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बाघिन ने घाटी माता मंदिर की तरफ वाले रिजर्व के जंगल से एक पहाड़ी चढ़कर जंगल के दूसरे इलाके में पहुंचने की कोशिश की और इसी दौरान उसने NH-52 को क्रॉस किया.

बाघिन 'कनकटी' वापस लौट आई है: DFO माथुर

NDTV राजस्थान से खास बातचीत में डीएफओ एस मुथु ने कहा, 'बाघिन कनकटी का मूवमेंट भटवाड़ा क्षेत्र के जंगल में हुआ था. उसने एनएच-52 को पार किया, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना दी. यह सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है, लेकिन बाघिन फिलहाल वापस सुरक्षित जंगल में लौट गई है. हमारी टीम लगातार उसकी मॉनिटरिंग कर रही है.'

सड़क पर दहशत, कैमरे में कैद हुआ मूवमेंट

जब बाघिन 'कनकटी' सड़क पार कर रही थी, तो राहगीरों और वाहन चालकों ने सड़क पर ही अपनी गाड़ियां रोक दीं. कई लोगों ने दहशत के बीच भी अपने मोबाइल फोन में इस दुर्लभ और खतरनाक मूवमेंट को कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वन्यजीव विभाग को अलर्ट किया गया. एडिशनल एसपी राम कल्याण मीणा ने भी दरा क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों से जानकारी लेकर बाघिन के मूवमेंट की पुष्टि की और सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया है, ताकि सड़क पर आवागमन सुरक्षित रहे. वन्यजीव विभाग ने भटवाड़ा और आसपास के गांवों में विशेष अलर्ट जारी किया है. ग्रामीणों को जंगल के किनारों और बाघिन के मूवमेंट वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है.

MHTR की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

बाघिन 'कनकटी' का सुरक्षित एनक्लोजर से बाहर निकलना MHTR प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. इतने बड़े एनक्लोजर की बाड़बंदी (Fencing) के बावजूद बाघिन का बाहर आना, यह दर्शाता है कि फेंसिंग में कहीं न कहीं बड़ी खामी है, जिसे वन्यजीव विभाग को तुरंत ठीक करना होगा. मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को बचाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन बाघों का आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आना, मानव-वन्यजीव संघर्ष (Human-Wildlife Conflict) के खतरे को बढ़ा देता है. फिलहाल, वन्यजीव विभाग की टीम लगातार बाघिन 'कनकटी' के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है ताकि उसे सुरक्षित रूप से रिजर्व के कोर एरिया में रखा जा सके और किसी भी तरह के खतरे को टाला जा सके.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 'बम थ्रेट' का रिकॉर्ड, साल 2025 में मिले 57 ईमेल, जयपुर हाई कोर्ट 40 दिनों में 4 बार निशाने पर

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close