हनुमानगढ़ में गला रेतकर हत्या की कोशिश, लहूलुहान हालत में खुद हॉस्पिटल पहुंचा शख्स, पुलिस ने दो घंटे में आरोपी को पकड़ा

एक व्यक्ति का गला रेतकर हत्या का प्रयास करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र से जहां मंगलवार देर रात एक युवक का आपसी रंजिश में ब्लेड से गला काटकर हत्या का प्रयास किया गया.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में आपसी विवाद में एक व्यक्ति का गला रेतकर हत्या का प्रयास करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र से जहां मंगलवार देर रात एक युवक का आपसी रंजिश में ब्लेड से गला काटकर हत्या का प्रयास किया गया. टाउन पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही कई टीम के साझा प्रयास से आरोपित को महज दो घंटे में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने जानकारी दी कि आपसी रंजिश में टाउन क्षेत्र के गांव 11 केएसपी निवासी युवक सुखवंत पर एक युवक ने गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया. 

लहूलुहान हालत में खुद हॉस्पिटल पहुंचा शख्स

मौके पर हमले के बाद घायल युवक लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की ओर भागा, जहां खड़े चौकी स्टाफ ने युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. घायल युवक के गले पर कट होने के साथ ही दोनों हाथ पर भी लगी चोट से खून बह रहा था. ट्रॉमा सेंटर में तुरंत गंभीर घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर युवक को बीकानेर रेफर कर दिया. 

Advertisement

सुखवंत पुत्र गुरतेज के रूप में हुई पहचान

इसी दौरान घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना अधिकारी रामचंद्र कस्वां मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां घायल युवक के गले पर चोट के चलते युवक बोलने में अक्षम महसूस कर रहा था, आस-पास के लोगों से युवक की पहचान करवाई तो युवक की पहचान सुखवंत पुत्र गुरतेज निवासी 11 केएसपी के रूप में हुई. युवक ने कागज पर लिखकर पुलिस को घटना और हमलावर की जानकारी दी. 

Advertisement

आरोपी युवक को जंक्शन रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार

तुरंत हरकत में आई टाउन पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए. लगभग 1 घंटे बाद पुलिस की कोशिश रंग लाई और भागने की फिराक में जंक्शन रेलवे स्टेशन से आरोपी युवक को टाउन पुलिस ने धर दबोचा. जिसकी पहचान मो. शौकीन पुत्र शरीफ खान निवासी प्रेम नगर हनुमानगढ़ टाउन के रूप में हुई. पिता गुरतेज राम की रिपोर्ट पर टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ एससी एसटी रणवीर सांई को सौंप दी.

Advertisement

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

गला रेत कर हत्या करने के प्रयास के आरोपित को महज 2 घंटे में गिरफ्तार करने वाली टीम में टाउन थाना अधिकारी रामचंद्र कसवां के साथ सहायक उपनिरीक्षक अमीचंद, हेड कांस्टेबल अंग्रेज सिंह, प्रताप सिंह, मनीष कुमार, पुरुषोत्तम पचार, कांस्टेबल मुकेश और प्रहलाद नेहरा शामिल रहे.

पुरानी आपसी रंजिश में की वारदात

एसपी विकास सांगवान ने बताया कि दोनों में पूर्व में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद के चलते आपसी रंजिश चल रही थी और इसी बात को लेकर कल मोहम्मद शौकीन ने सुखवंत मेघवाल के गले पर ब्लेड से वार किया था. मामूली विवाद में आपसी रंजिश के चलते गला काट कर हत्या के प्रयास का मामला सामने आने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने फरार होने से पहले ही महज दो घंटे में आरोपित को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में रिश्ता और मानवता दोनों हुई शर्मसार, बेट ने मां के साथ किया घिनौना काम